चांडक ने ग्रामीणों से समस्याएं सुनी, अधिकारियों से की वार्ता
चांडक ने ग्रामीणों से समस्याएं सुनी, अधिकारियों से की वार्ता
धार्मिक स्थलों को दिया आर्थिक सहयोग।
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव का दौरा कर वहां की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों से वार्ता कर समस्या निराकरण का आग्रह किया।
चांडक ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव 23 एमएल, 24 एमएल, मलकानी व 25 एमएल में ग्रामीणों से मुलाकात कर वहां की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया। मौके पर ही चांडक ने अपने मोबाइल से समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आग्रह किया। श्री चांडक ने कहा कि हमारे शहर और राज्य के विकास का मार्ग गांव और ढाणियों से होकर निकलता है। जब तक ग्रामीण क्षेत्र का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, किसानों की फसलों के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो जाती और किसान कृषि के बल पर आत्मनिर्भर नहीं हो जाता तब तक हमारे विकास की सभी कल्पनाएं अधूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में यदि आपने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो विश्वास दिलाता हूं कि मेरा पंचवर्षीय कार्यकाल संपूर्ण रुप से शहर व ग्रामीण क्षेत्र को समर्पित होगा। किसी भी ग्रामीण को अपनी समस्या के समाधान के लिए श्रीगंगानगर का रास्ता नहीं देखना पड़ेगा और ना ही परेशानियां झेलनी पड़ेगी। ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि प्रत्येक समस्या का समाधान आपको घर बैठे उपलब्ध हो। इस अवसर पर चांडक ने गांव मलकानी के गुरुद्वारा साहिब के विकास के लिए एक लाख रुपए, गांव 24 एमएल में बाबा रामदेव मंदिर में बरामदा निर्माण के लिए आर्थिक सहायता तथा गांव 25 एमएल के गुरुद्वारा साहिब के लिए 51 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। प्रत्येक गांव में श्री चांडक के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प मालाए पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें आगामी चुनाव में भरपूर जन समर्थन देने का संकल्प लिया।