आम जनता के बीच में उनकी समस्याओं को समझने वाला सही समय पर सही मंच पर उन समस्याओं का समाधान करने की आवाज उठाने वाला, जनप्रतिनिधि जब चुना जाता है
आम जनता के बीच में उनकी समस्याओं को समझने वाला सही समय पर सही मंच पर उन समस्याओं का समाधान करने की आवाज उठाने वाला, जनप्रतिनिधि जब चुना जाता है तो निश्चित ही जनता का भला ज्यादा से और ज्यादा होता है। सही नियत वाला जनप्रतिनिधि या अधिकारी ही आम आदमी व गरीब का कल्याण कर सकता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत 8 एचएच के गोगामेडी के पास उपस्थित ग्रामीणों से कही। ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर जब उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया गया तो उन्होंने कुछ समस्याओं को अपने स्तर पर व कुछ समस्याओं को संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए उनके शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया। गांव की सड़क निर्माण की समस्या समाधान हेतु पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह बराड़ व जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा से वार्ता कर उन्हें शीघ्र बजट आवंटन का आग्रह किया । इस अवसर पर पंचायत समिति डायरेक्टर मंजू देवी राम कुमार नायक राजेंद्र सहारण इंद्राज चाहर पंच संदीप कुमार विजय सिंह फकीरा राम मेघवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।