आज आम आदमी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाकर इज्जत से सर उठा कर अपना गुजारा कर रहा है
आज आम आदमी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाकर इज्जत से सर उठा कर अपना गुजारा कर रहा है तो इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जाता है ।
इसमें सबसे मुश्किल किसी परिवार का इलाज पर लगने वाला खर्च है, लेकिन चिरंजीव योजना में पच्चीस लाख तक की इलाज की सुविधा व दस लाख की बीमा की सुविधा से अब गरीब व्यक्ति को बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज के लिए सोचना नहीं पड़ता है। ऐसे ही अन्नपूर्णा फूड किट योजना, पालनहार योजना, मेधावी बेटियों के लिए स्कूटी योजना, लैपटॉप योजना, एकल नारी पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता जैसी अनेकों योजनाओं से आम आदमी लाभ उठा सकता है। यह बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने 3 जी , 5 जी छोटी सहारणावाली व 6 जी फर्स्ट के गुरु घर में आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने आमजन की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनके समाधान का आग्रह किया । इस अवसर पर 6 जी गुरु घर निर्माण में पूर्व में उनके द्वारा 2 लाख 50 हजार के सहयोग के लिए ग्रामीणों ने आभार जताया। आज मौके पर इस गुरुघर के लिए 51 हजार तथा 3 जी गुरुघर के लिए भी 51 हजार के आर्थिक सहयोग की घोषणा की ।