करणी मार्ग नागरिकों के लिए संघर्ष करेगा चांडक परिवार
करणी मार्ग नागरिकों के लिए संघर्ष करेगा चांडक परिवार
समाजसेवी अशोक चांडक ने भरी सभा में दिया भरोसा
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि चांडक परिवार करणी मार्ग के नागरिकों के हितों की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेगा। हमें केवल आपके विश्वास की ताकत की आवश्यकता है।
चांडक आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत करणी मार्ग पर हुई एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर रहने वाले सभी भाई बहन कामगार है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। अफसोस इस बात का है कि यहां के निवासी इतने वर्षों बाद भी अभाव का जीवन जीने पर मजबूर है। जनप्रतिनिधियों ने इन्हें झूठे झांसे देकर अपने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और क्षेत्र के विकास और जन सुविधाओं से दरकिनार रखा। यही कारण है कि इन परिवारों पर आज भी अतिक्रमण की तलवार लटक रही है। ऐसा नहीं की हम आपकी समस्याओं से वाकिफ नहीं थे। इसी शहर के नागरिक होने के नाते हमने आपकी पीड़ा को काफी करीब से देखा और समझा है। अवसर मिलने के साथ ही नगर परिषद के माध्यम से नाली और सड़क का निर्माण करवाया। नगर परिषद से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान को लेकर हम बेहद गंभीर हैं और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और आपके हितों की रक्षा के लिए कितनी भी बड़ी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े, हम सदैव आपके साथ रहेंगे। चांडक ने कहा कि आज जो हालात ओपन हुए हैं उसके पीछे किसी न किसी की सोची समझी साजिश है लेकिन हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे। आपको भी वैसे ही सम्मानजनक स्थिति मैं जीने का अधिकार है जितना की ब्लॉक एरिया के नागरिकों को प्राप्त है। हमारा प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार के स्तर पर प्रस्ताव पारित करवा कर करणी मार्ग के नागरिकों को भी उनके मकान का मालिकाना हक मिले। आपके मकान के पट्टे बने इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। आपसे आग्रह है की इन सब कार्यों के लिए आप चांडक परिवार को अपने विश्वास की ताकत प्रदान करें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके भरोसे को किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। चांडक परिवार पूरी तरह से आपके साथ है और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान अथवा सहयोग के लिए हमारे दरवाजे आपके लिए हर वक्त खुले हैं। श्रमिक नेता महेंद्र बागड़ी और कांग्रेस नेता श्याम शेखावाटी ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में मौजूद सैकड़ो नागरिकों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ चांडक को अपना सेवक स्वीकार किया।