आज ग्रामवासियों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है: चांडक
आज ग्रामवासियों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है, क्योंकि धीरे-धीरे नशा अब शहर से निकलकर गांव में पैर पसार रहा है, इसकी रोकथाम हेतु हम सबको जिम्मेदारी उठानी होगी। चाण्डक परिवार अपने स्तर पर समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो में जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य व खेल आदि में यथायोग्य अपना हर संभव सहयोग देता आ रहा है।
भविष्य में अगर चाण्डक परिवार को विधानसभा में पहुंचने का मौका मिलता है तो यकीन मानिए आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी । यह बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चाण्डक ने गांव 6 एलएनपी कुण्डलावाला में आयोजित एक जनसभा में कहीं। इस अवसर पर पार्षद ओम प्रकाश मित्तल ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए, अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में अशोक चाण्डक ने नरेगा श्रमिकों के लिए पानी के कैंपर की घोषणा भी की। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने चाण्डक साहब का आभार प्रकट किया। इस मोके पर लाधुराम गेदर , कृष्ण घोड़ेला , दानाराम , बब्बू ओळख , संदीप जी चांडक , बीरबल राम यादव , हेतराम पेंसिया , ओम जी मेहता , कृष्ण नम्बरदार , राजू सेठ , राजीव जाखड़ , सुरेंद्र टाक , ब्रह्मा यादव , नन्दलाल , राजकुमार मनचंदा , लालचंद सारस्वा , राजविंद्र सिंह , जसकरण ओळख , विकास कामरा , मनीष योगी , हंसराज गेदर , कृष्ण धींगड़ा , बृजलाल गेदर , वीरभान कामरा , श्योपतराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।