हमने मुख्यमंत्री को बताई शहर की ज्वलंत समस्याएं : चांडक

हमने मुख्यमंत्री को बताई शहर की ज्वलंत समस्याएं : चांडक
वार्ड 55 में किया विकास कार्यों का शिलान्यास
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने कहा कि शहर के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर हम बेहद गंभीर हैं। कल ही हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शहर की अनेक ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया है ।
सभापति आज शहर के वार्ड नंबर 55 में विकास कार्यों के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रही थी । उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि अतिवृष्टि के दौरान शहर में किन-किन लोगों के कितने मकान क्षतिग्रस्त हुए और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आज तक वे क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत तक नहीं करवा पाए हैं । हमने ऐसे मकानों का सर्वे करवाया और प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार से मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है । उन्होंने कहा कि चांडक परिवार शहर के विकास और यहां के नागरिकों की सेवा का उद्देश्य लेकर आप सबके बीच में आया है। बिना किसी भेदभाव हम सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि जिस उत्साह के साथ हम शहर का विकास करवा रहे हैं, उतना ही सहयोग और स्नेह हमें शहर वासियों से मिल रहा है।
इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने कहा कि इस शहर के विकास की कल्पना जो उनके दिलो-दिमाग में है, वह तभी पूरी हो सकती है जब हमें नागरिकों द्वारा भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग मिले श्री चांडक ने कहा कि मैंने अपनी आंखों से शहर के युवाओं को नशे के अभाव में तड़प कर मरते हुए देखा है। इसलिए मैंने इस शहर को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है, जिसमें मुझे आप सब का सहयोग भी अपेक्षित है। बिना जनसहयोग के हम किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते। आप का साथ मिला तो मैं गंगानगर शहर को नशा मुक्त बना कर रहूंगा। हमारे बीच बैठे नशा बेचने वालों का केवल एक ही स्थान होगा और वह जेल के अलावा कोई दूसरा नहीं हो सकता।  कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद कमला विश्नोई द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री चांडक ने कहा कि एलएनटी की समस्या, विकास के लिए विशेष बजट की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। सभी पार्षदों को अपने अपने एरिया में जागरूक होकर नशे पर रोक लगानी चाहिए और इसके लिए हमें लोगों को भी जागरुक करना पड़ेगा। पार्षद कमला बिश्नोई ने सभापति करुणा चांडक व अशोक चांडक का वार्ड के विकास कार्य और  शिव मंदिर के गुंबज बनाने के लिए वार्ड वासियों की ओर से धन्यवाद किया  इस मौके पर बनवारी लाल बिश्नोई सोहन नायक, पार्षद अशोक मुजराल, सीताराम, रामेश्वर सोनी, सत्यनारायण, राजेंद्र शर्मा, बहादुर चंद गॉड, गोपी राम गोदारा, मोहनलाल वर्मा, शेखर, नवल वेद, प्रकाश सोनी, डॉ राजेंद्र शर्मा, बाल गोविंद पांडे सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *