चांडक ने किया  धानक धर्मशाला में 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित हॉल का लोकार्पण

चांडक ने किया  धानक धर्मशाला में 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित हॉल का लोकार्पण


वरिष्ठ समाजसेवी व् कांग्रेस के नेता अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत  3 ई छोटी स्थित धानक धर्मशाला में 5 लाख रूपये की लगत से निर्मित हॉल का उद्घाटन किया।  इस मोके पर चांडक ने कहा की विगत दिनों इस क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान समाज के लोगो ने मुझसे इस धर्मशाला में हॉल निर्माण की मांग की थी।

मैंने महसूस किया की इस क्षेत्र में गरीब व् मध्यम वर्ग के लोगो को विवाह व् अन्य कार्यक्र्म में किसी निजी पैलेस अथवा स्थान पर आयोजन करना पड़ता था जिसमे उस परिवार का आर्थिक बोझ बढ़ जाता था।  इन परिवारों की इस समस्या को समझते हुए समाधान हेतु चांडक परिवार द्वारा धानक धर्मशाला में हॉल निर्माण करवाने  का निर्णय लिया। चांडक ने कहा की चांडक परिवार के  इस सहयोग के माध्यम से, धानक समाज को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से सुधारने में मदद मिलेगी। चांडक परिवार सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से राजनीती में आया है समाज व् लोगो को जब भी चांडक परिवार की आवश्यकता होगी चांडक परिवार कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मोके पर राजेश नागर , ताराचंद जी, पूर्व सरपंच शंकरलाल सेतिया , पार्षद ओमी मित्तल , चुन्नीलाल चावरिया , अमीलाल सीगड़ , पूर्णचंद जी , श्यामलाल शेखावाटी , ओम जी, सुभाष स्वामी , सोहन नायक , प्रेम ओझा , दीपक दुपगा , मोहन सोनी , वेदपाल जी , ताराचंद नागर , अमित खन्ना , वेदप्रकाश सिगड समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *