चांडक परिवार ने ख्यालीवाला में मनरेगा श्रमिकों को भेंट किये पानी के कैंपर
चांडक परिवार ने ख्यालीवाला में मनरेगा श्रमिकों को भेंट किये पानी के कैंपर।
श्रीगंगानगर। समाजसेवी चांडक परिवार की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय ख्यालीवाला 11 एलएनपी में मनरेगा श्रमिकों को पानी के कैंपर भेंट किए गए।
नगरपरिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक व युवा समाजसेवी राघव चांडक ने ग्राम पंचायत ख्यालीवाला में 513 श्रमिकों को 5 लीटर की क्षमता वाले कैंपर भेंट किए। इस मौके पर श्रमिकों ने कहा कि केवल चांडक परिवार ही ऐसा है जिसने उनकी परेशानी को समझा और स्वच्छ पेयजल के लिए कैंपर भेंट किए हैं। ऐसा समर्पण और सेवा भाव आज तक किसी जनप्रतिनिधि में नहीं देखा है। नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने मनरेगा श्रमिकों को शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाने के लिए चांडक परिवार ने कैंपर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया उस निर्णय के तहत ख्यालीवाला में श्रमिकों को कैंपर वितरित किए गए। चांडक परिवार निरंतर आपकी सेवा में तत्पर रहा है तथा भविष्य में भी रहेगा। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं अपने गहन मनन करके विचार करना है आपको महसूस हो की चांडक परिवार सेवा भावी है तो हमें सहयोग एवं समर्थन देकर सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें।
समाजसेवी राघव चांडक ने भी युवाओं से आग्रह किया कि वे खेलों में रुचि लेकर स्वस्थ रहें तथा नशे आदि से दूर रहें। इस मोके पर मोहनलाल रिणवा , राजीव जाखड़ , प्रगट सिंह गिल , हंसराज माहिया , इंद्राज भादू , सुरेश मेघवाल , सुरेश माहर , विनोद छिम्पा , श्योप्रकाश भींचर , रोहिताश शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।