आपका विश्वास ही है हमारा हौसला : चांडक
आपका विश्वास ही है हमारा हौसला : चांडक
वार्ड नंबर 27 व 28 में 50 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने कहा कि शहर वासियों का विश्वास ही हमारी हिम्मत और हौसला है। उसी की बदौलत हम पूरे शहर में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं।
शहर में निरंतर चल रहे विकास कार्यों की श्रंखला में सभापति श्रीमती चांडक शहर के वार्ड नंबर 27 और 28 में 50 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों के शिलान्यास अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा । सभापति ने विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों को भी जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य स्थल पर नगर परिषद के तकनीकी अधिकारी हर वक्त उपस्थित नहीं रह सकते। इसलिए नागरिक स्वयं अपने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें। संशय होने पर तत्काल इसकी सूचना उन्हें दे ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके ।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि हम शहरवासियों की सेवा और इस शहर को विकासशील बनाने का संकल्प लेकर राजनीति में आए हैं। जिस विश्वास के साथ आपने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसे टूटने नहीं देंगे। ऐसा ही स्नेह और विश्वास आगे भी बना रहे। श्री चांडक ने कहा कि राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ अभी तक जरूरतमंद परिवारों तक नहीं पहुंच रहा है। इन योजनाओं से प्रत्येक नागरिक को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए उनके द्वारा अपने कार्यालय जन सेवा केंद्र पर निशुल्क ई-मित्रा सुविधा भी आरंभ कर दी गई है। इसके साथ ही श्री चांडक ने प्रत्येक नागरिक को जागरूक होकर गंगानगर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग का आग्रह किया । कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र स्वामी एवं पार्षद प्रतिनिधि रामस्वरूप नायक द्वारा किया गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह गिल, केवल सहगल, गुरजंट सिंह, बिट्टू अग्रवाल, कनिष्क पारीक, नीरज कुमार, रिछपाल, संजीव कुमार, धनराज स्वामी, वकील चंद जलंधरा, प्रेम पाहवा, अमृतपाल बराड़, हाकम सिंह, अमरीक सिंह खत्री सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।