आपका भरोसा और विश्वास ही हमारी ताकत : चांडक

आपका भरोसा और विश्वास ही हमारी ताकत : चांडक
वार्ड नंबर 10 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
श्रीगंगानगर । नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक द्वारा शहर के वार्ड नंबर 10 में 25 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि यह आपके भरोसे और विश्वास की ताकत ही है कि हम शहर के समस्त वार्डों का समान रूप से आम नागरिकों की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य करवा रहे हैं। आपके वार्ड में पूर्व में 20 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य करवाए गए और आज फिर 25 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए प्रसन्नता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने दलगत राजनीति से हटकर सभी वार्डों का बिना किसी भेदभाव समान रूप से विकास कार्य करवाया है और यह विकास यात्रा मेरे कार्यकाल के अंतिम क्षण तक जारी रहेगी। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपके भरोसे को आहत नहीं होने दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी अशोक  चांडक ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान को लेकर हम संवेदनशील हैं
हमने केवल अपने शहर के विकास और यहां की जनता की सेवा का सपना देखा है उसी को राजनीति के माध्यम से पूर्ण करेंगे। शहर का ऐसा कौन सा नागरिक है जो अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकासशील ना देखना चाहता हो, हम भी उसी चाहत को पूरा करने में जुटे हुए हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के चलते अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे, लेकिन शहर की जनता पूरी सच्चाई से वाकिफ है। इसलिए हमें कोई चिंता नहीं। हमारे लिए तो आपका विश्वास ही हमारी हिम्मत और हौसला है। श्री चांडक ने नागरिकों से शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर परिषद के सफाई सेवक अपना कर्तव्य निभाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा शहरी रोजगार योजना के तहत भी शहर के समस्त वार्डों की सफाई व स्वच्छता बनाए रखने का कार्य आरंभ किया गया है। श्री चांडक ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे चिट्टा-हीरोइन जैसा खतरनाक नशा विक्रय करने वालों से सावधान रहें तथा अपने बच्चों को ऐसे नशों से दूर रहने की शिक्षा दें। यह नशा हमारे समाज और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा हैं।
इस मौके पर पार्षद राधेश्याम माटा डॉ राम प्रकाश नायक सरदार अवतार सिंह पूर्व सरपंच अमरनाथ सिंगला  सुभाष बिश्नोई सतपाल चावला जोगा सिंह पार्षद विनोद कौशिक गोपाल सिंह खडगावत पवन माता पूर्व पार्षद स्वरूप सिंह राज सिंह हरदेव सिंह मट्ठाडू, हाकम सिडाना इंद्रजीत बिश्नोई बलजिंदर सिंह सैनी अजायब सिंह ग्रेवाल अरविंद चावला महेंद्र गोदारा सोमदत्त शर्मा विनोद कुमार तनेजा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *