स्वच्छ गंगानगर – आदर्श गंगानगर की कल्पना को करेंगे साकार : चांडक

स्वच्छ गंगानगर – आदर्श गंगानगर की कल्पना को करेंगे साकार : चांडक
चावला कॉलोनी में हुआ भव्य स्वागत
समस्या समाधान के साथ विकास कार्य की हुई घोषणा
श्रीगंगानगर। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से हम स्वच्छ गंगानगर- आदर्श गंगानगर की कल्पना को साकार करेंगे। चांडक ने शहर के वार्ड नंबर 27 में स्थित चावला कॉलोनी में जन समस्या समाधान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों के समक्ष अपने यह विचार व्यक्त किए। जनसंपर्क और जन समस्या निदान कार्यक्रम के तहत चावला कॉलोनी पहुंचने पर नागरिकों द्वारा श्री चांडक का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र कुमार रामगढ़िया की ओर से किया गया। अपने संबोधन में चांडक ने कहा कि आप सब नागरिकों ने  चांडक परिवार को अपना विश्वास व्यक्त करते हुए वर्ष 2014 से निरंतर दूसरी बार शहर के विकास का दायित्व सौंपा है । आपके इस विश्वास की बदौलत हम अपनी इच्छा शक्ति से बढ़कर नागरिकों की सेवा और शहर के विकास में लगे हुए हैं। हमने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के सभी वार्डों में समान राशि के विकास कार्य की श्रंखला आरंभ की है, जो निरंतर जारी रहेगी। हमारा प्रयास है कि हम आपकी कल्पना के स्वच्छ गंगानगर और आदर्श गंगानगर को यथार्थ के धरातल पर साकार करें। श्री चांडक ने कहा कि  मन में एक कसक है कि मेरा शहर भी महानगरों की तर्ज पर विकसित हो। यहां के नागरिकों के प्रति मेरा जो दायित्व है, उसका निर्वाह सुनिश्चित हो। ऐसी सद प्रेरणा के चलते हमें राजनीति का सहारा लेना पड़ रहा है। क्योंकि राजनीति के बिना आपकी और हमारी यह कल्पना साकार नहीं हो सकती। इस कल्पना को अकेले नगर परिषद तक सीमित रह कर साकार नहीं किया जा सकता । इसके लिए जयपुर पहुंचकर सरकार में भी हिस्सेदारी डालनी पड़ेगी। आपका विश्वास और ताकत मिली तो हम वहां पहुंच कर भी गंगानगर के हितों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ही चांडक ने पैदल चलकर चावला कॉलोनी की प्रत्येक गली का भ्रमण किया और घर-घर पहुंचकर नागरिकों से उनकी समस्याएं जानी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाओं ने रीटा गर्ग के नेतृत्व में चांडक को जन समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर श्री चांडक ने तत्काल कॉलोनी में 5 लाइटें लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड में आवश्यकतानुसार अनेक कार्य होने वाले हैं। इसके लिए सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक से आग्रह कर चावला कॉलोनी की गली नंबर 1 में नाली निर्माण का कार्य किया जायेगा तथा कॉलोनी में एक सड़क    निर्माण के टेंडर लगवा कर शीघ्र ही जनवरी अथवा फरवरी माह में सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। चांडक ने नागरिकों से खाद्य सुरक्षा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए कोई भी जरूरतमंद नागरिक उनके 113 एल ब्लॉक स्थित जन सेवा केंद्र पर स्थापित e-mitra की निशुल्क सेवाएं प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर पार्षद एवं श्रमिक नेता महेंद्र बागड़ी राजेंद्र कुमार रामगढ़िया जयपाल सिंह जोरा कन्हैयालाल रावल प्रवीण तवर मास्टर महेंद्र सिंह परमजीत सिंह कोहली मनफूल जी राजू चावला प्रदीप मटोरिया मुराद जोरा गोगाजी छगनलाल प्रेम यादव अब्बास अली कुरेशी उपेंद्र सचदेवा गुरचरण सिंह केदारनाथ हेतराम मदनलाल नेमीचंद खत्री रीटा गर्ग अमरजीत कौर संदीप कौर शंकरलाल संदीप गाबा अवतार सिंह इंदर सिंह मोनू सोलंकी सुखदर्शन सिंह किशन सिंह सुनील कुमार रामनायक तिवारी सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी  उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *