समाज सेवा के लिए विशेष पहचान रखने वाले चांडक परिवार ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गाँवो का भी समान रूप से ख्याल रखा है
समाज सेवा के लिए विशेष पहचान रखने वाले चांडक परिवार ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गाँवो का भी समान रूप से ख्याल रखा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जो समस्याएं उनके समक्ष आई है बिना किसी भेदभाव के उसे हल करने का प्रयास किया है।
क्षेत्र के गांवों में भी जाना हुआ तो खुद के सामने दिखाई पड़ने वाली समस्या को भी अनदेखा नहीं किया। ग्राम पंचायतों से जुड़े बहुत से कार्यों में से एक बड़ा ही नेक कार्य मनरेगा कार्य में शामिल माताओं , बहनों व अन्य सहयोगियों के लिए चांडक परिवार परिवार द्वारा पानी का कैंपर उपलब्ध करवाना है। यह बात नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत मुख्यालय 2 एम् एल नाथावाला में मनरेगा श्रमिकों व् ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहीं। युवा समाजसेवी राघव चांडक ने कहा की आप हमारा सहयोग एवं समर्थन करें चांडक परिवार आपकी निरंतर सेवा करता रहेगा। गांव के शिव मंदिर प्रांगण में सभापति करुणा अशोक चांडक एवं युवा समाजसेवी राघव चांडक द्वारा 461 पानी के कैंपर मनरेगा श्रमिकों को वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक एवं ग्रामीण शामिल हुए। उपस्थित ग्रामवासियों ने चांडक परिवार के इस प्रयास की हृदय की अनंत गहराइयों से सराहना की और विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार से चांडक परिवार ने उनका सम्मान किया है ठीक उसी प्रकार से सभी लोग चांडक परिवार के साथ हर वक्त खड़े रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सरपंच संदीपनाथ ने किया। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए चांडक परिवार का आभार व्यक्त किया।