चांडक परिवार ने मनरेगा श्रमिकों को भेंट किये पानी के कैंपर

चांडक परिवार ने मनरेगा श्रमिकों को भेंट किये पानी के कैंपर

अशोक चांडक ने महसूस की थी परेशानी।

श्रीगंगानगर। शहर के समाजसेवी चांडक परिवार की ओर से दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों में मनरेगा श्रमिकों को पानी के कैंपर भेंट किए गए।

नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक व युवा समाजसेवी राघव चांडक ने ग्राम पंचायत गोविंदपुरा 18 जीजी व ग्राम पंचायत हिरणावाली 18 एमएल में 1300 मनरेगा श्रमिकों को 5 लीटर की क्षमता वाले कैंपर भेंट किए। श्रीमती चांडक और उनके पुत्र राघव चांडक को अपने बीच पाकर श्रमिक न केवल खुश हुए बल्कि कैंपर प्राप्त कर चांडक परिवार को साधुवाद दिया। श्रमिकों का कहना था कि केवल चांडक परिवार ही ऐसा है जिसने उनकी परेशानी को समझा और स्वच्छ पेयजल के लिए कैंपर भेंट किए हैं। ऐसा समर्पण और सेवा भाव आज तक किसी जनप्रतिनिधि में नहीं देखा है।

हमें ऐसे ही एक सशक्त व संवेदनशील जनप्रतिनिधि की आवश्यकता थी जो अब जाकर पूरी हुई है। हम मन वचन और कर्म से चांडक परिवार के साथ रहेंगे। दरअसल एक दिन ग्राम पंचायत के दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने सड़क मार्ग से गुजरते हुए मनरेगा श्रमिकों की कार्यस्थल पर पेयजल समस्या को महसूस किया। उन्होंने देखा कि श्रम कार्य पर लगी महिलाएं एक प्लास्टिक की बोतल में नहर का पानी भरकर अपनी प्यास बुझा रही थी। यह महिलाएं अपने घर से पीने का पानी भर कर लाती थी लेकिन पानी समाप्त हो जाने के बाद उन्हें नहर का प्रदूषित पानी पीना पड़ता था। श्री चांडक ने इस वक्त मनरेगा श्रमिकों को शुद्ध पर पेयजल के सुनिश्चितता बनाने के लिए कैंपर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। उसे निर्णय के तहत इन श्रमिकों को 5 लीटर के कैंपर आज वितरित किए गए। श्री चांडक का मानना था कि 5 लीटर की क्षमता का कैंपर कम वजन का होने के कारण श्रमिकों को घर से लाने में कोई परेशानी नहीं होगी तथा कार्य स्थल पर प्यास बुझाने के लिए 5 लीटर पानी पर्याप्त होता है। इसी के तहत नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक एवं युवा नेता राघव चांडक ने दोनों ग्राम पंचायतों में जाकर श्रमिकों को यह कैंपर भेंट कर अपने दायित्व का निर्वाह किया। चांडक परिवार श्रीगंगानगर की विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के लगभग 15000 मनरेगा श्रमिकों को कैंपर वितरित करे

गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *