अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 62 में समस्याओं का जायजा लिया  

अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 62 में समस्याओं का जायजा लिया  

समाजसेवी अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 62 में वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया वार्ड पार्षद किशन लाल चौहान, कार्यकर्ताओं तथा वार्डवासियों के साथ गली गली में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया लोगों से रूबरू हुए समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया वार्ड में स्थापित सुलभ कंपलेक्स को देखा टॉयलेट तथा बाथरूम में सफाई करने के लिए सफाई सेवकों को कहा वार्ड पार्षद किशन लाल चौहान ने श्री चांडक को अवगत करवाया कि कुछ परिवारों के मकान बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुए हैं ऐसे व्यक्ति जो दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ऐसे में आप द्वारा उनकी आर्थिक मदद की आवश्यकता है इसके अलावा वार्ड में सड़क नालियां इंटरलॉकिंग पुलिया आदि बनाने की आवश्यकता है। वार्ड निवासी दयानंद नगर ने कबीर वाटिका में विद्युत व्यवस्था की समस्या से अवगत करवाया वार्ड की लक्ष्मीबाई, दयानंद, रामचंद्र, मानसिंह, मदन लाल, मैना देवी, लाली देवी ने भी समस्याओं से अवगत करवाया वार्ड में बिजली की ढीली तारों की तरफ भी उनका ध्यान आकर्षित किया। श्री चांडक ने तुरंत अधिशासी अभियंता (शहर) से वार्ता कर इन तारों को सुचारू करने का आग्रह किया इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभापति महोदया ने आपके वार्ड के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं आप अपने अपने वार्ड में सड़कों, नालियों, इंटरलॉकिंग, पुलिया आदि का निर्माण कार्य करवा सकते हैं श्री चांडक ने कहा की वार्ड की प्रत्येक गली में घूम कर समस्याओं का पता चलता है  मैंने अपनी नजरों से समस्त समस्याएं देखी हैं अतिशीघ्र ही उनका निराकरण किया जावेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *