शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा प्रथम प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ गांव महियांवाली में हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया है।

शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा प्रथम प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ गांव महियांवाली में हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया है। मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक चांडक थे तथा विशिष्ट अतिथि श्रीगंगानगर पंचायत समिति के प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह बराड़ थे अध्यक्षता सरपंच राकेश बेनीवाल ने की विशेष सहयोगकर्ता राजू किरोड़ीवाल थे आयोजनकर्ता ओम प्रकाश तेजपाल रमेश सरस्वा सहित ग्रामवासी थे।
उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अशोक चांडक ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।खेलों को अनुशासन की भावना से खेलना आवश्यक है इसी पर शारीरिक व मानसिक विकास निर्भर है। स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलना भी जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ कुछ समय खेल के लिए निकालें। खेल खेलो तो ऐसा खेलो कि पढाई बन जाए तथा पढाई करों तो ऐसी करों कि खेल बन जाए । उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय पढाई करनी है और खेल के समय खेल खेलना है लेकिन जो भी करना है, मन से करना है तभी हम निश्चित रूप से आगे बढ़ सकते है ऐसा करने पर निश्चित सफलता मिलेगी। उन्होंने सभी ग्रामवासियों तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।
पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्र पाल ने कहा की खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि पूरे दिन में से कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है। जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर आपने हमें गाँव की कुछ समस्याओं से भी अवगत करवाया है हम प्रयास करेंगे कि आपकी समस्याओं का निराकरण हो। इस मौके पर ओमप्रकाश कासनिया कपिल कासनिया रमेश सरस्वा श्योप्रकाश नोखवाल राय साहब कासनिया हंसराज भादू कृष्ण शर्मा सत्यनारायण सोखल राकेश पैसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *