श्रीगंगानगर बास्केटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता

श्रीगंगानगर बास्केटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता
लालगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में झंडे किए बुलंद
लालगढ़ जाटान = 66 वें राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जोकि 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली राजस्थान के बास्केटबॉल प्रांगण में खेली गई इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सीकर की टीम विजेता रही वही छात्र वर्ग में श्रीगंगानगर की टीम ने प्रतियोगिता में अजय रहते हुए प्रथम स्थान हासिल किया टीम ने संघर्षपूर्ण फाइनल में जैसलमेर एकेडमी को 50 के मुकाबले 57 अंकों से हराया टीम कोच सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर भानी राम भादू ने दूरभाष पर बताया की यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई श्रीगंगानगर की टीम ने अपने सभी आठ मैच एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में स्थान बनाया टीम ने लीग मैच में पाली को 53 के मुकाबले 8 अंकों से , दोसा को 40 के मुकाबले 12 अंकों से, बारा को 35 के मुकाबले 11 अंकों से , और बीकानेर सादुल स्पोर्ट्स को 40 के मुकाबले 4 अंकों से हराकर सुपर लीग में जगह बनाई टीम ने सुपर लीग में भीलवाड़ा को 50 के मुकाबले 15 अंकों से जैसलमेर अकादमी को 53 के मुकाबले 28 अंकों से झुंझुनू को 46 के मुकाबले 13 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया भादू ने बताया कि श्री गंगानगर टीम में लालगढ़ जाटान के 6 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं भादू ने बताया कि टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अजमेर जैसी मजबूत टीम को 44 के मुकाबले 13 अंकों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया पूरे टूर्नामेंट में संजय कुमार, गौरव लोछब, शरद गोदारा, धीरज कुमार, पवन जाखड़, चंद्रभान और सोनू ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया संजय कुमार को अपने हरफनमौला खेल के लिए पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया टीम के साथ दल प्रभारी के रूप में अनिल गोदारा, करण सिंह तवर और जिला बास्केटबॉल सचिव कृष्ण बिश्नोई भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *