एस.एस.आदर्श स्कूल विजेता के साथ 66वीं जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का समापन
एस.एस.आदर्श स्कूल विजेता के साथ 66वीं जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का समापन
पदमपुर एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं कैरम प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक बाजपेयी का प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य, अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा विजेता, उपविजेता तथा राज्य स्तर पर चयनित 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 17 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता रही एस.एस. आदर्श कॉन्वेंट स्कूल 19 बी. बी. पदमपुर व 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता रही एस.एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर व 19 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता द संस्कृति ग्लोबल स्कूल घड़साना तथा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता रही राउमावि ख्यालीवाला को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों का गोल्ड मेण्डल देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता रहे खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी व सिल्वर मेण्डल देकर सम्मानित किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में एस.एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर व 19 वर्ष छात्रा वर्ग एस. एस. आदर्श कॉन्वेट स्कूल 19 बी. बी. पदमपुर आदि को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्णायक मण्डल के सदस्य राजवीर, सतोष कुमार सक्सेना, सुखविन्द्र कौर, अन्जू बुट्टर, वीणा रानी, रमनदीप कौर, अमन कुमार, अशोक सिंह, विमला देवी आदि शारिरिक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सचिव सतोष कुमार सक्सेना ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। इसलिए विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेकर शारिरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रहना चाहिए। मुख्य अतिथि दीपक बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम खेलकूद में कैरम प्रतियोगिता शुरु कर बच्चों में नये खेलों के प्रति रुचि जागृत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने मुख्य अतिथि व निर्णायकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चार दिन चले कैरम प्रतियोगिता में सम्पूर्ण मैचों का निर्णय पारदर्शिता से पूर्ण करवाया। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सौपें गये कैरम प्रतियोगिता को निर्बाध सम्पन्न करने पर खुशी जाहिर की व निर्णायक मण्डली को धन्यवाद दिया जिन्होंने निष्पक्ष प्रतियोगिता सम्पन्न करवायी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता समापन की घोषणा की व ध्वजावतरण कर प्रतियोगिता आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया को ध्वज समर्पित किया। खेल प्रभारी सुभाष कड़ेला ने बताया कि प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमों के 59 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें से 20 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ जिनका प्रशिक्षण शिविर पाँच दिवसीय एस.एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पदमपुर में लगाया जायेगा। चयनित खिलाड़ी 27.11.2022 से 01.12.2022 तक किशनलाल जोशी राउमाविद्यालय डींग भरतपुर में श्रीगंगानगर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।