सभापति चांडक के “विकास” का कारवां पहुंचा वार्ड 24 और 50 में, न्यू क्लॉथ मार्केट में कारपेट रोड का लोकार्पण
सभापति चांडक के “विकास” का कारवां पहुंचा वार्ड 24 और 50 में
न्यू क्लॉथ मार्केट में कारपेट रोड का लोकार्पण
11 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर।
नगर परिषद द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी वार्ड दर वार्ड आगे बढ़ती जा रही है। शनिवार को सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा वार्ड संख्या 24 और 50 में निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 में सभापति के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा 20 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे। इसके तहत वार्ड में सड़क, नाली-पुलिया निर्माण के साथ-साथ पार्कों का सौंदर्य करण करवाया जाना है। पार्षद रेखा सैम कालड़ा के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम मैं वार्ड वासियों द्वारा सभापति श्रीमती चांडक एवं कांग्रेस नेता अशोक चांडक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां सभापति ने 20 लाख रुपए के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभापति श्रीमती चांडक ने नागरिकों से नगर परिषद द्वारा करवाए जाने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करवाना नगर परिषद का दायित्व है और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो तथा लंबे समय तक बने रहे, इसका ध्यान रखना नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है। पार्षद रेखा सैम कालड़ा ने वार्ड के विकास के लिए सभापति का आभार व्यक्त किया।
सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक और कांग्रेस नेता अशोक चांडक द्वारा आज सायं 6 बजे वार्ड नंबर 50 में स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट में कारपेट रोड का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रियंक भाटी और मार्केट के व्यापारी भाइयों द्वारा दोनों जन नेताओं का पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया और मार्केट की प्रमुख सड़क को रीकारपेट करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।