स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने थैले वितरित किये

स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने थैले वितरित किये

अध्यक्ष संजय मूंदड़ा के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान

श्रीगंगानगर मैं स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम प्लास्टिक मुक्त भारत को साकार करने के लिए कपड़े से बने थेलो को वितरित किया जा रहा है चैरिटेबल अध्यक्ष संजय मूंदड़ा ने बताया कि हजारों थैले श्रीगंगानगर विधानसभा में बांटे जाएंगे यह एक शुरुआत के तौर पर किया जा रहा है आने वाले समय में सभी जगह सूती थेलों को वितरित किए जाएंगे जिससे कि प्लास्टिक से मुक्ति मिलेगी और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी प्लास्टिक से गोमाता की लगातार मौत होती जा रही है जिससे भारी नुकसान हो रहा है प्लास्टिक सैकड़ों सालों तक भी नहीं गलता है इससे धरती माता को भी भारी नुकसान हो रहा है फसलों से लेकर प्रकृति को भारी नुकसान देखना पड़ रहा है इसके बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को सफल बनाया जाएगा

ग्राम पंचायत 4 एम . एल . में आज स्वर्गीय श्री मति कमला देवी मुंदड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एंव सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता संजय मुंदड़ा द्वारा आमजनों के बीच कपड़ा का थैला वितरण किया गया । इस अवसर पर आमलोगों से प्लास्टिक की थैली के बजाय कपड़ा का थैला उपयोग करने के लिए आहवान किया गया । मौके पर ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि जब भी घर से बाज़ार के लिए निकलें तो साथ में कपड़ा का थैला अवश्य रखें मूंदड़ा ने कहा कि हम सब ने मिलकर मोदी जी के सपने को साकार कर इस देश को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है । प्लास्टिक की थैलियों के कारण हमारी गऊ माता की मौत हो रही है । सक्रिय युवा टीम राकेश पेंसिया , मनोज जी , गुरविंदर सेंडी , राहुल जैन , शुभाष टाक , रमन तंवर , अजय नायक आदि द्वारा लगातार प्लास्टिक उपयोग बंद कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें युवाओं की टोली द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *