श्रीगंगानगर: किसानों को उन्नत बीज के मिनिकिट वितरित उन्नत बीज के मिनिकिट उत्पादन बढ़ाने में मददगारः विधायक गौड़

श्रीगंगानगर: किसानों को उन्नत बीज के मिनिकिट वितरित
उन्नत बीज के मिनिकिट उत्पादन बढ़ाने में मददगारः विधायक गौड़

श्रीगंगानगर, 14 जून। ग्राम पंचायत 18 एमएल (हिरनावाली) में कृषि विभाग द्वारा सोमवार को खरीफ 2021 हेतु मूंग मिनिकिट वितरण कार्यक्रम रखा गया और महिला कृषकों को मूंग मिनिकिट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रगट सिंह ने की। कृषि विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ. गुगनराम मटोरिया, सहायक निदेशक कृषि डाॅ. रमेश चंद्र बराला, सहायक कृषि अधिकारी ओम प्रकाश पटीर एवं कृषि पर्यवेक्षक ताराचंद लिम्बा उपस्थित रहे। उपस्थित महिला कृषकों को सहायक निदेशक डाॅ. रमेश चंद्र बराला ने मूंग की उन्नत शस्य क्रियाओं की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ.गुगनराम मटोरिया ने कृषि विभाग द्वारा देय अनुदानित योजनाओं एवं बीज नियंत्रण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


विधायक राजकुमार गौड़ ने कृषि विभाग द्वारा मिनी किट वितरण को बहुत ही उपयोगी बताया और उपस्थित महिला कृषकों से अनुरोध किया कि वे अपने खेतों पर इस उन्नत बीज की बुवाई कर बीज उत्पादन करें और अगले वर्ष इस बीज को अपने पड़ोसी किसानों को भी बुवाई हेतु उपलब्ध करवाएं। विधायक राजकुमार ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का विशेष रूप से जिक्र किया। इस कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सराहा । श्री गौड़ ने क्षेत्रा के सर्वांगीण विकास में श्रीगंगानगर क्षेत्र के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेडिकल काॅलेज एवं एग्रीकल्चर काॅलेज की मंजूरी देने हेतु आभार व्यक्त किया तथा हाल ही में विधायक कोटे से संपर्क सड़कों एवं पेयजल सुविधाओं पर दिए गए बजट की चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *