भगवान राम मर्यादा और शौर्य के प्रतीक : डॉ. मोहित टांटिया
भगवान राम मर्यादा और शौर्य के प्रतीक : डॉ. मोहित टांटिया
श्री सनातन धर्म हनुमान राम नाटक समिति की सराहना
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने भगवान राम को मर्यादा और शौर्य का प्रतीक बताते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान में श्री सनातन धर्म हनुमान राम नाटक समिति की ओर से आयोजित रामलीला के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए डॉ. टांटिया ने समिति की सराहना भी की। वानर सेना में शामिल नन्हें बालकों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी ऊर्जा और उत्साह तारीफ के काबिल है। डॉ. मोहित टांटिया ने इस अवसर पर 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
समिति के अध्यक्ष ओम असीजा, सचिव राज जनवेजा, कोषाध्यक्ष दीपक जसूजा जोजी, युवा इकाई के अध्यक्ष निश्चय जनवेजा, गौरव धींगड़ा, अभिषेक कालड़ा, मनीष असीजा, सोनू अनेजा ने मुख्य अतिथि डॉ. मोहित टांटिया को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. विकास सचेदवा, कौशल उपवेजा भी मौजूद थे।