टांटिया यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमीनार

टांटिया यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमीनार
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड स्थित टांटिया यूनिवर्सिटी में शिक्षा संकाय की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार शनिवार को हुई। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के उप कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला मुख्य अतिथि थे। आईएएसई यूनिवर्सिटी सरदारशहर के प्रो. चांसलर प्रो. डी. मोहन, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, रोहतक के शिक्षा संकाय की डीन डॉ. अरूणा आंचल, कैनवे कॉलेज ऑफ  एजूकेशन, अबोहर की प्राचार्य डॉ. सुशीला नारंग, टांटिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना आदि ने भी विचार रखे।


सेमीनार में कई वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के पुराने ढांचें में बदलाव के लिए नई शिक्षा नीति आवश्यक थी। इस नीति की खूबियों एवं खामियों की चर्चा करते हुए रामराज्य के समय पढ़ाने के तरीके को भी याद किया गया। शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति का ज्ञान देने और मातृ भाषा का महत्व बढ़ाने की आवश्यकता भी बताई गई।
सेमीनार की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत से हुई। इसके संयोजक डॉ. राजेंद्र गोदारा ने स्वागत किया एवं आयोजन सचिव डॉ. रेखा सोनी ने आभार जताया। टांटिया यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव, रजिस्ट्रार डॉ. विनोद शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश वर्मा एवं डॉ. अनिल बिश्नोई, असिसटेंट रिसर्च डायरेक्टर डॉ. रितु बाला, विभिन्न संकायों के डीन, विद्यार्थियों आदि की उपस्थिति रही। डॉ. अनीता रेडू एवं डॉ. संगीता अग्रवाल ने संयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *