कांग्रेस नेता चांडक के बदौलत ममता को मिला शिक्षा का आधार 

कांग्रेस नेता चांडक के बदौलत ममता को मिला शिक्षा का आधार 

उच्च शिक्षा का खर्च किया वहन

विद्यालय को देख जलघर की सौगात

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत 12 एलएनपी मैं आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक बालिका को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक संबल प्रदान करते हुए विद्यालय भवन में जलघर बनाने की घोषणा की। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के शिक्षारत बच्चे के अध्ययन में आडे आ रही अध्ययन सामग्री कापी= किताबें, वर्दी व शिक्षा शुल्क भी अपने तरफ से वहन कर सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

 

चांडक ने “खेलेगा राजस्थान= जीतेगा राजस्थान” मुख्यमंत्री के नारे को सार्थक करते हुए आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 12 एलएनपी सियागांवाली में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से चांडक के समक्ष विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए पेयजल संकट की समस्या उठाते हुए जल घर बनाए जाने की मांग रखी गई। पेयजल को लेकर विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को गंभीरता से लेते हुए चांडक ने तत्काल विद्यालय परिसर में जल घर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा इस जलघर पर जितना भी पैसा खर्च होगा, वह हमारे ट्रस्ट की तरफ से खर्च किया जाएगा। ग्रामीणों की ओर से चांडक के समक्ष अपने ही काम की एक मेधावी बालिका ममता की शिक्षा को लेकर हुई समस्या को उठाया गया और तत्काल ममता को आर्थिक संबल प्रदान करने का आग्रह किया। बताया गया कि ममता पुत्री श्रवण कुमार नौवीं क्लास में अध्ययनरत है और परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ नहीं होने के कारण ममता की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। बकौल प्रधानाचार्य, ममता को उच्च शिक्षा के लिए यदि आर्थिक सहायता मिलती है तो यह होनहार बालिका भविष्य में आईएएस बनकर गांव में जिले का नाम रोशन कर सकती है । चांडक ने कहा यह बच्ची जहां तक भी शिक्षा ग्रहण करेंगी, उसका समस्त खर्च हमारे ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा। इसके अलावा शाला में अध्ययनरत बच्चे जो फीस ड्रेस किताबों के अभाव में अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर सकते, उनके बारे में आप हमें अवगत करवाएं। हम उन बच्चों के हर संभव मदद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है मां बाप खून पसीने की कमाई से बच्चों को पढ़ाते हैं, उन्हें कामयाब करते हैं, धन तो नशे की चपेट में युवा आ रहा है, उससे बचने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गौरव नागपाल, उप प्रधानाचार्य राजन शर्मा तथा लंबरदार सुरेंद्र गोदारा, कृष्ण दैहडू, रणवीर सिहाग, विनोद सिहाग, कार्यक्रम सहयोगी रूपाराम ढाका, विनोद शीला व नरेश वर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *