हालात और जज्बात का संघर्ष दिखाती है ‘रॉन्ग नंबर’


हालात और जज्बात का संघर्ष दिखाती है ‘रॉन्ग नंबर’
विजय जिंदल अभिनीत शॉर्ट फिल्म को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार
श्रीगंगानगर।नई पीढ़ी के हालात और पुरानी पीढ़ी के जज्बात के बीच निरंतर चलने वाले संघर्ष को विजय जिंदल अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘रॉन्ग नंबर’ में बखूबी दर्शाया गया है। यूट्यूब पर विगत दिवस प्रसारित की गई जोरा क्रिएशन की इस नई पेशकश को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में विजय जिंदल के अलावा ममता आहूजा, गौरव बलाना, विजय जोरा, रोहन सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं और संपादन एडिट पॉइंट फिल्मस द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माण में उमंग शर्मा और रितु सिंह का विशेष सहयोग रहा। शूटिंग श्रीगंगानगर की विभिन्न लोकेशनों पर की गई है।
फिल्म की कहानी अपने पोते के जन्मदिन पर गांव से दिल्ली आए पति-पत्नी के जज्बात के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका बेटा और बहू अपने हालात की वजह से उन्हें स्टेशन से लेने भी नहीं आ पाते। बेटे के इंतजार में बैठे पिता के गुस्से और मां की लाचारी को कलाकारों ने शानदार भाव-भंगिमाओं से प्रस्तुत किया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर विजय जिंदल बताते हैं कि श्रीगंगानगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सामने लाने वाले मंच तैयार नहीं हो पाए हैं। ऐसे में यह शॉर्ट फिल्म एक शुरुआत है, जिसके माध्यम से इस क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने की कोशिश की गई है। निकट भविष्य में इस तरह के और प्रोजेक्ट भी किए जाएंगे, ताकि स्थानीय स्तर के कलाकारों को मौका मिल सके। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाने वाले श्री जिंदल इससे पूर्व अपनी सुपुत्री शाविका की कंपनी साउंडस्कैप द्वारा निर्मित अनेकानेक राजस्थानी लोकगीतों की वीडियो फिल्मस को प्रोड्यूस कर चुके हैं और अब यह शॉर्ट फिल्मस की दुनिया में उनका पहला कदम है। सोशल मीडिया पर मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स में लोग विजय जिंदल और अन्य कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते नहीं थक रहे। यकीनन, मात्र 18 मिनट की इस लाजवाब शॉर्ट फिल्म को देखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *