टांटिया यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाई गणेश चतुर्थी
टांटिया यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाई गणेश चतुर्थी
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई गई। मूर्ति स्थापना एवं विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया, श्रीमती अमीषा टांटिया, कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव आयुर्वेद कॉलेज में रखे गए विशेष अनुष्ठान में शामिल हुए। प्राचार्य डॉ.सुभाष उपाध्याय, यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं विद्यार्थी इसमें मौजूद रहे।
डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का गणेश महोत्सव 4 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने पहले दिन यूनिवर्सिटी परिसर में भजनों पर नाचते-झूमते हुए अपनी आस्था प्रदर्शित की।
डॉ. प्रवीण मेहता ने बताया कि सुबह-शाम विशेष आरती भी रहेगी। जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में मूर्ति स्थापना के समय काउंसलर-साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष बाघला ने त्यौहार की बधाई देते हुुए सभी के सुखमय जीवन की मंगलकामना की