गंगानगर ज्योति की डिजिटल वेबसाइट लॉन्च श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर ने की डिजिटल वेबसाइट लॉन्च, समाजसेवी रूबी कुनर ने किया गंगानगर ज्योति का पोस्टर विमोचन
जून 11 गंगानगर ज्योति की डिजिटल वेबसाइट लॉन्च
पूर्व मंत्री व श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुनर ने आज गंगानगर ज्योति अखबार की डिजिटल वेबसाइट को लॉन्च किया विधायक गुरमीत कुनर ने कहा कि इस समय डिजिटल युग चल रहा है इसलिए युवाओं तक पहुंचने के लिए डिजिटल वेबसाइट लॉन्च करना एक अच्छी पहल है मैं गंगानगर ज्योति संपादक को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं डिजिटल वेबसाइट के जरिए गंगानगर ज्योति आम नागरिकों तक पहुंचेगा और जन समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाता रहेगा इसकी मैं उम्मीद करता हूं
गंगानगर ज्योति की डिजिटल वेबसाइट का पोस्टर विमोचन
वही समाजसेवी रूबी कुनर ने गंगानगर ज्योति के डिजिटल वेबसाइट के पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि वास्तव में गंगानगर ज्योति अखबार जनहित के मुद्दे हमेशा उठाता रहा है आगे भी इस वेबसाइट के जरिए जनहित के मुद्दे उठाएं और जनप्रतिनिधियों और प्रशासन तक इसको पहुंचाएं ताकि आमजन के काम तुरंत प्रभाव से हो सके मैं गंगानगर ज्योति की पूरी टीम को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं