गंगनहर प्रणाली – वर्तमान में गंगनहर में पानी निर्धारित मात्रा में मिल रहा है, माह जुलाई 2021 में शेयर 2000 से 2400 क्यूसेक हो गया है

गंगनहर प्रणाली
वर्तमान में गंगनहर में पानी निर्धारित मात्रा में मिल रहा है
माह जुलाई 2021 में शेयर 2000 से 2400 क्यूसेक हो गया है

श्रीगंगानगर, 1 जुलाई2021

गंगनहर प्रणाली में गत सप्ताहों में पंजाब से प्राप्त होने वाले पानी में उतार-चढ़ाव होने के कारण काश्तकारों की सिंचाई पानी की बारियां प्रभावित होने एवं खरीफ की फसल को नुकसान से बचाने के दृष्टिगत त्वरित रूप से विभागीय अधिकारियों, मुख्य अभियंता, जल संसाधन, उत्तर, हनुमानगढ, जिला कलक्टर गंगानगर श्री जाकिर हुसैन द्वारा पंजाब के मुख्य अभियंता, सिंचाई से एवं प्रमुख शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, जयपुर द्वारा पंजाब सिंचाई अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता किये जाने के समेकित परिणामस्वरूप वर्तमान में गंगनहर में पानी निर्धारित मात्रा में मिल रहा है।
अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि माह जुलाई, 2021 में शेयर 2000 से 2400 क्यूसेक हो गया है जिसकी भी आर.डी. 45.000 पर 2-3 दिन में पहुंचने की संभावना है। इसी परिपेक्ष में शेयर अनुसार पानी प्राप्त करने तथा पंजाब क्षेत्र में पानी चोरी की रोकथाम हेतु 02 जुलाई 2021 को अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन वृत, श्रीगंगानगर फिरोजपुर जाकर पंजाब सिंचाई अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके अतिरिक्त बीकानेर कैनाल की आर.डी. 368.00 (खखां हैड) से 423.00 (शिवपुर हैड) तक निरन्तर प्रवाहित होने वाले पानी की समुचित निगरानी हेतु (पानी चोरी पर अंकुश हेतु) राउण्ड द क्लाॅक 6 गश्ती दलों का गठन किया गया है। यह गश्ती दल आवंटित क्षेत्र में 20 जुलाई 2021 तक सतत् निगरानी रखते हुए पानी चोरी के संबंध में समुचित कार्यवाही करेंगे। इस तरह राज्य सरकार स्तर पर, विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन द्वारा गंगनहर क्षेत्र के काश्तकारों के हित में पंजाब से शेयर अनुसार पानी प्राप्त करने के समुचित प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *