घमुड़वाली में नवनिर्वाचित RAS व गंगमूल डेयरी के चेयरमैन का किया सम्मान सरपंच कमलजीत ढिल्लों,चन्द्रभान गोदारा के नेतृत्व में सम्मान समारोह
घमुड़वाली में नवनिर्वाचित RAS व गंगमूल डेयरी के चेयरमैन का किया सम्मान
सरपंच कमलजीत ढिल्लों,चन्द्रभान गोदारा के नेतृत्व में सम्मान समारोह
23 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर
ग्राम पंचायत घमुण्डवाली में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित आर एस परीक्षित सिहाग व गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजाराम मोर का पगड़ी पहनाकर वह माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान इस सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत घमुण्डवाली के पंचायत भवन में आयोजित किया गया इस आयोजन के दौरान परीक्षित सिहाग व अध्य्क्ष राजाराम मोर को बधाई दी और उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हमारा सोभाग्य है कि हम नवनिर्वाचित अध्यक्ष व RAS का समान कर रहे हैं इस अवसर पर सरपंच कमलजीत सिंह ढिल्लों चंद्रभान गोदारा दुष्यन्त व्यास सुदेश मोर, बलवंत कस्वा, राजेंद्र गोदारा, अश्वनी सहारण, साहब राम गोदारा ,कृष्णलाल , लादूराम राजेंद्र, बलवीर सिंह दिनेश कुमार प्रमोद परसोत्तम ,मोहनलाल, सहित लोग मौजूद रहे