जी आर ग्लोबल एकेडमी कैंचियाँ में 67 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल (19 वर्षीय छात्र) प्रतियोगिता का भव्य उद्धघाटन


जी आर ग्लोबल एकेडमी कैंचियाँ में 67 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल (19 वर्षीय छात्र) प्रतियोगिता का भव्य उद्धघाटन

(19 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक चलेगा फुटबाल महाकुंभ का रोमांच )

राष्ट्रीय राजमार्ग 62 (श्री गंगानगर – सूरतगढ़ रोड ) पर स्थित जी आर ग्लोबल एकेडमी में 67 वीं राज्य स्तरीय 19 वर्षीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक विद्यालय के खेल प्रांगण मे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगसीर सिंह (अर्जुन अवार्डी, पैराएशियन गोल्ड मैडेलिस्ट, पैरा ऑलम्पिक एथलीट, आयकर अधिकारी), सम्माननीय अतिथि ख्याली सहारण (लॉफटर चैम्पियन), बाबूलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, (शा. शि) हनुमानगढ़, कृष्ण सिहाग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हनुमानगढ़, बसन्त सिंह (सेवानिवृत व शा.शि.) एवं अध्यक्ष हनुमान पूनियाँ (अध्यक्ष, एलएनपी नहर, गंगनहर परियोजना एवं निदेशक, उज्ज्वल ग्रेनाइट, जयपुर) थे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व. शा.शि., शा.शि चयन समिति सदस्य, निर्णायक, विद्यालय निदेशक अशोक पूनियाँ, प्रधानाचार्य श्रीमति सुषमा सिंवल, प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी मय प्रभारी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के प्रत्येक जिले की टीमों के खिलाड़ी अपने हुनर एवं कड़ी प्रतिस्पर्द्धा को सिद्ध करेंगे। शिक्षा विभाग ने इस प्रतियोगिता के लिए चयन समिति, निर्णायकों एवं कुशल शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर रखी है तथा खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था एवं खेल मैदान व्यवस्था हेतु नजदीक के सरकारी विद्यालयों का अधिग्रहण किया हुआ है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, चयन समिति सदस्यों, प्रतियोगिता पर्यवेक्षको, प्रतिनियुक्त कार्मिकों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर किया गया।

इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना एवं माँ सरस्वती वंदना की गई तथा प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा राजस्थान विभिन्न जिलों की टीमों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की सलामी ली गई एवं प्रतियोगिता झंडे का ध्वजारोहन किया गया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि जगसीर सिंह ने विधार्थियों को अपने जीवन के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि खेलों को खेल भावना से खेले, जीत – हार मायने नहीं रखती तथा अपने जीवन में कभी निराश ना होने की प्रेरणा दी।
सम्माननीय अतिथि श्री कृष्ण सिहाग ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने तथा उनको किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसको दूर करने का भरोसा दिलाया।

सम्माननीय अतिथि ख्याली सहारण ने विधार्थियों को अपने जीवन के अनुभव सांझा करते हुए हास्य – हास्य में सामाजिक एकता तथा समन्वय बनाये रखने तथा खेलों के इस महाकुंभ के दौरान एक दूसरे से मिलकर कुछ अच्छा सीखने की भावना बनाने हेतु प्रेरित किया

कार्यक्रम अध्यक्ष हनुमान पूनियाँ (अध्यक्ष, एलएनपी नहर, गंगनहर सिंचाई परियोजना) ने भी सम्बोधित किया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करे। इसके लिए उन्होने छात्रों को विजयी होने की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रदान की ।

विद्यालय निदेशक अशोक पूनियाँ ने बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रस्तावित सभी खेल प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित सभी खेल सुविधाए विद्यालय में उपलब्ध है । इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। अशोक पुनियाँ ने विधार्थियों को खेलों में अधिकाधिक भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।

प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमति सुषमा सिंवल द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं अनुशासन बनाये रखकर अपने विद्यालय का मान-सम्मान एवं आयोजक विद्यालय की गरिमा बनाये रखने तथा सभी खिलाड़ियों को अनुशासित रहने हेतु समझाया ।

तत्पश्चात प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की गई । तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में फुटबॉल की 50 टीमें भाग ले रही है। सभी खेल प्रेमी सज्जन खेलों के इस महाकुंभ के आयोजन का रोमांच उठाने हेतु विद्यालय परिसर में पधारने हेतु सादर आमंत्रित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *