हनुमानगढ़ में सहू परिवार द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़ में सहू परिवार द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
सहू परिवार द्वारा उनके पुत्र डॉ दुष्यंत सहू व अभिमन्यु सिंह का यूएसए उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर लौटने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन आज हनुमानगढ़ स्थित जी एम रिसोर्ट में किया गया अभिनंदन समारोह के मौके पर इलाके के वरिष्ठ लोगों व परिवार के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया अभिमन्यु सिंह व डॉ दुष्यंत सहू के पिता श्री प्रेम जी सहू ने बताया कि ग्राम – कालवासीया स्व. सुखराम सहू के पौत्र व मेरे पुत्र डॉ दुष्यंत सहू ने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी यूएसए से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि व अभिमन्यु सिंह द्वारा कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी यूएसए स्ट्रक्चरल एवं अर्थ क्विक इंजीनियरिंग में एमटेक की उपाधि प्राप्त की है
आज हुए अभिनंदन कार्यक्रम मे गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व विधायक डॉ. रामप्रताप ,पूर्वविधायक अभिषेक मटोरिया, विधायक गुरदीप शाहपिनी , विधायक धर्मेंद्र मोची , पूर्व विधायिका द्रोपति मेघवाल ,ज़िला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ , प्रदेशमंत्री विजेंद्र पुनिया , राजकुमार फ़ंडा ,पूर्व ज़िला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोढ़ी, ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमति गुलाब सिंवर , ज़िला उपाध्यक्ष डॉ . भारत भूषण , ज़िला मन्त्री ओम सोनी , मौजूद रहे और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी