गंगानगर-हनुमानगढ़(राज.) के बच्चें भी बनेंगे आईएएस/आईपीएस, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली-जयपुर
गंगानगर-हनुमानगढ़(राज.) के बच्चें भी बनेंगे आईएएस/आईपीएस, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली-जयपुर
गौरा फाउंडेशन और कॉमनवेल्थ इंटरप्रेन्योर क्लब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान समेत दस राज्यों के विधार्थियों, AIR FORCE, ARMY & NAVY के सैनिकों(सर्विंग व रिटायर्ड) और उनके बच्चों को देगा स्कॉलरशिप(T&C)
23 जुलाई 2021
अंगदान जागरूकता संस्थान गौरा फाउंडेशन ट्रस्ट, नेतेवाला संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) यानी आईएएस/आईपीएस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए जल्द ही एक स्कॉलरशिप को शुरू करने जा रहा हैं जिसकी घोषणा अगले सप्ताह में की जाएगी। गौरा फाउंडेशन के संयोजक पूर्व वायुसैनिक सुनील सिहाग ने बताया कि उनका संस्थान यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान समेत दस राज्यों के विधार्थियों, AIR FORCE, ARMY & NAVY के सैनिकों (सर्विंग व रिटायर्ड)के बच्चों को दिल्ली के एक प्रतिष्ठित संस्थान में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा (GS) और मुख्य परीक्षा के तीन ऑप्शनल विषयों जैसे ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करेगा ताकि वो आईएएस आईपीएस अधिकारी बन पाएं। इस स्कॉलरशिप में हमारे गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व वायुसैनिक सुनील सिहाग के अनुसार गौरा फाउंडेशन और कॉमनवेल्थ इंटरप्रेन्योर क्लब यानी CEC मिलकर ये स्कॉलरशिप प्रतिभावान व जरूरतमंद बच्चों को प्रदान करेगा।
फिल्म निर्माता और उद्योगपति स्वराज कपूर अध्यक्ष कॉमनवेल्थ इंटरप्रेन्योर क्लब, भारत
कॉमनवेल्थ इंटरप्रेन्योर क्लब (CEC) 54 देशों के करोड़पतियों और प्रभावशाली व्यक्तियों का एक समूह है जिसमे भारत का प्रीतिनिधित्व फिल्म निर्माता और बिजनेस टाइकून स्वराज कपूर करते हैं। वो सीईसी के भारत के अध्यक्ष हैं।
स्वराज कपूर ने कहा कि CEC और गौरा फाउंडेशन मिलकर इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का सफल संचालन करेंगे, जल्द ही लंदन स्थित CEC के मुख्यालय से इस कार्यक्रम के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
पूर्व वायुसैनिक सुनील सिहाग ने बताया कि इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम को निम्न तीन चरणों में बांटा गया है:-
पहले चरण में ये स्कॉलरशिप केवल राजस्थान के सभी जिलों के बच्चों और तीनों सेना के सेवारत व रिटायर्ड जवानों, अफसरों और उनके बच्चो को दी जाएंगी जिसमे प्राथमिकता गंगानगर हनुमानगढ़ जिले से संबंधित बच्चों को रहेगी।
दूसरे चरण में , तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और गुजरात में ये कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।
तीसरे चरण में , पूर्वोत्तर (सेवन सिस्टर्स) के छः राज्यों के जरूरतमंद बच्चों को ये स्कॉलाशिप दी जाएगी।
इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम से देश के प्रसिद्ध और भूगोल के नंबर वन टीचर/मेंटोर शब्बीर अहमद बशीर जुड़ेंगे जिनका 17 साल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाने का अनुभव हैं। सब्बीर सर के सैंकड़ों शिष्य आज आईएएस आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रहे है। यूपीएससी में भूगोल ऐच्छिक विषय से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस अधिकारी बनाने का श्रेय सब्बीर अहमद सर को दिया जाता हैं।
सब्बीर अहमद बशीर सर
गौरा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण गोदारा और उपाध्यक्ष गोपीराम झटवाल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम की समस्त तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। गौरा फाउंडेशन के सहसंयोजक राजेंद्र श्योराण ने CEC अध्यक्ष स्वराज कपूर और सब्बीर अहमद सर का धन्यवाद दिया की वो इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में सहयोग और मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा गंगानगर, दिल्ली और मुंबई से एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अगले सप्ताह की जाएगी। इस स्कॉलरशिप को एक महापुरुष या समाज उत्थान में योगदान करने वाले किसी शख्सियत को समर्पित होगी जिसकी घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
इस स्कॉलरशिप को एक महापुरुष या समाज उत्थान में योगदान करने वाले किसी शख्सियत को समर्पित की जाएगी जिसकी घोषणा भी जल्द ही होगी।