पंजाब में अंदरूनी राजनीति के लिए जनता की अनदेखी, ये कांग्रेस का बड़ा पाप है : प्रकाश जावड़ेकर
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार (Punjab Govt) इन दिनों पार्टी के अंदरूनी कलह को लेकर सुर्खियों में है. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे कलह (Punjab Congress Dispute) को दूर करने के लिए समिति का भी गठन किया गया है. इस बीच भाजपा (BJP) ने पंजाब को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि पंजाब में क्या विचित्र राजनीति चल रही है. वहां पूरा पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का मैनेजमेंट ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से पंजाब सरकार दिल्ली में है. वहां पंजाब को कौन देखेगा? अपनी इंटरनल पॉलिटिक्स के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना, ये कांग्रेस का बड़ा पाप है.
कोरोना की दूसरी लहर में ‘डेल्टा वैरिएंट’ ने मचाया था तांडव: एक्सपर्ट पैनल ने कहा, जानें कितना घातक है ये?
जावड़ेकर ने पंजाब को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”मैं तो राहुल गांधी को कहूंगा कि दूसरों को लेक्चर देने से पहले अपने राज्य में ठीक काम हो, इसका पहले ख्याल करें. पंजाब को कोवैक्सीन के 1 लाख 40 हजार से ज्यादा डोज 400 रुपए प्रति डोज की कीमत पर मिला. पंजाब सरकार ने टीके की इन खुराकों को 1 हजार रुपए प्रति खुराक की कीमत पर 20 प्राइवेट अस्पतालों को दे दिया. पंजाब सरकार वैक्सीन से मुनाफा कमाना चाहती है.. ये कैसे चलेगा.”