श्रीकरणपुर: आयोजिय महंगाई राहत कैम्प 27F कमीनपुरा में एक करोड़ सत्तर लाख के विकास कार्यो का हुआ लोकर्पण


श्रीकरणपुर: आयोजिय महंगाई राहत कैम्प 27F कमीनपुरा में एक करोड़ सत्तर लाख के विकास कार्यो का हुआ लोकर्पण
श्रीकरणपुर राजस्थान सरकार की ओर से महंगाई राहत शिविर का आयोजन 27 F कमीनपूरा में हुआ। जिसमें प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी,तहसीलदार सुभाष चंद्र शर्मा के सानिध्य में अभियान में 23 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर में विशेष रूप से पीसीसी सदस्य रूबी कुन्नर के आह्वान पर गांव की बजुर्ग महिलाएं सुखदेव कौर, नसीब कौर, व सर्वती देवी द्वारा पंचायत में हुए 1 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का लोकर्पण किया जिसमे राजकीय उच्चं माध्यसमिक विधालय 27F कमीनपुरा 4 M से 6 M तक सीसी रोड , किसान पथ कृषि उपज मंडी समिती ग्रामीण सीसी रोड , इंटर लॉकिंग फर्श निर्माण, सीसी रोड 27 F कमीनपूरा व मिसिंग लिंक रोड का लोकार्पण किया गया तथा विकास का क्रम जारी रखने का विश्वास दिलाया। विभागों के कार्मिकों को सरकार द्वारा जान हित में जारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचे के निर्देश दिए, ताकि शिविर का लाभ हर जरूरत मंद परिवार तक पहुंचे।
ब्लॉक अधिकारियों ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु विचार रखे। जिसमे चिरंजीवी योजना स्वास्थ बीमा योजना अनपूर्णा फूड पैकेट योजना , किसान ऊर्जा 2000 यूनिट घरेलू 100 यूनिट शहरी रोजगार व ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना कामधेनु योजना पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
सुभाष चंद्र चौधरी उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों का विभागो से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करवाने में सहयोग किया।
परिवहन विभाग द्वारा पास भी जारी किये।चिकित्सा व आयुर्वेद विभाग द्वारा जांच कर दवा वितरण,श्रम विभाग, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहकारिता विभाग,विद्युत विभाग आदि के विभागाध्यक्ष ने अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
अभियान में शामिल हुए विधायक निजी सचिव सुभाष मांजू, प्रधान प्रति निधि पतराम जी , सरपंच , मनु ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार राजीव गांधी युवा मित्र रामचन्द्र, मनफूल राम आदि उपस्थित हुए जिन्होंषने शिविर में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *