MLA गुरमीत कुनर ने श्रीकरणपुर,केसरीसिंहपुर में करोड़ो के विकास कार्यो का किया लोकार्पण शिलान्यास, वहीं सरकार द्वारा नॉमिनेट 12 पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, विधायक गुरमीत कुनर,रूबी कुनर ने CM गहलोत का जताया आभार

MLA गुरमीत कुनर ने श्रीकरणपुर,केसरीसिंहपुर में करोड़ो के विकास कार्यो का किया लोकार्पण शिलान्यास,

वहीं सरकार द्वारा नॉमिनेट 12 पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम,

विधायक गुरमीत कुनर,रूबी कुनर ने CM गहलोत का जताया आभार,

नगरपालिका के ठेकेदार काला आहुजा ने विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व कांग्रेस नेता रुबी कुन्नर की प्रेरणा से ओर गऊ माता के प्रति आस्था रखने वाले ठेकेदार काला आहुजा ने गौशाला सड़क से होने वाली आमदनी सहित लगभग 125000 रुपए गौशाला में आर्थिक योगदान देने की घोषणा की

 

विधायक कुन्नर ने किया श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर,क्षेत्र का दौरा ,मनोनीत पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल

श्रीकरणपुर विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर रविवार को क्षेत्र के दोरे पर रहे इस दौरान उन्होंने कस्बे में हुए 82 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया नगरपालिका में रखे गए मनोनीत पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया जहां तहसीलदार अजीत सिंह गोदारा ने नव- मनोनीत पार्षदों अशोक बजाज, सतीश जलोत्रा, ओमप्रकाश वर्मा, हरचरण सिंह लोंगोवाल, सुरजभान व बगताराम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके बाद उन्होंने नगरपालिका द्वारा गौशाला में बनाई सीसी रोड़ का लोकार्पण किया इस सडक को नगरपालिका के ठेकेदार काला आहुजा ने बनाया था विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व युवा कांग्रेस नेता रुबी कुन्नर की प्रेरणा से ओर गऊ माता के प्रति आस्था रखने वाले ठेकेदार काला आहुजा ने इस सड़क से होने वाली आमदनी सहित लगभग 125000 रुपए गौशाला में आर्थिक योगदान दिया हे लोगों ने काला आहुजा की जमकर तारीफ की हे इससे पहले कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों को राशन व खाना उपलब्ध करवाने के लिए इन्होंने 21000 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया था विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने भी काला आहुजा की प्रशंसा की हे ।

विधायक कुन्नर ने सरकारी अस्पताल में नगरपालिका द्वारा बनाए गए बाथरूम व बरामदे में बनाये गये फर्श सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण किया वहीं नगरपालिका चेयरमैन पति जवाहरलाल व उपाध्यक्ष सोमनाथ नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा सरकारी अस्पताल में  तकरीबन तीन लाख के उपकरण उपलब्ध करवाये गये हे जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी उपाध्यक्ष सोमनाथ नायक ने सरकारी अस्पताल पहुंचने पर विधायक कुन्नर को डाक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी से अवगत करवाया विधायक कुन्नर ने मौके पर ही गंगानगर सी.एम.एच.ओ से बात की ओर उन्होंने विधायक कुन्नर के निर्देश पर तुरंत ही दो डाक्टर यहां लगाने के आदेश जारी कर दिए इसके अलावा एक लैब टेक्नीशियन को भी लगाने के आदेश जारी कर दिए लोगों ने विधायक कुन्नर का आभार जताया विधायक कुन्नर द्वारा सुभाष पार्क में बनाई गई सड़क व सोन्द्रर्यकरण का लोकार्पण किया इसके बाद अम्बेडकर भवन में नव- मनोनीत पार्षदों के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में शामिल हुए ।

 

सभी कार्यक्रमों के पश्चात विधायक कुन्नर स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकुमार जांदू की फेक्ट्री में पहूंचे  जहां अभी पिछले दिनों में रामकुमार जांदू के बड़े भ्राता गंगानगर निवासी महावीर प्रसाद जांदू का निधनं हो गया था उनसे मुलाकात कर उन्होंने शोक प्रगट किया ।

आज हुए सभी कार्यक्रमों में नगरपालिका की अध्यक्ष सुमिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष सोमनाथ नायक,EO दिनेश शर्मा,जवाहरलाल, पार्षद पवन सूरलिया, कुलराज सिंह बराड़, चसविन्दर खोसा, बलदेव महावर, हरबंस सिंह , सुरेश कालवा, तोता सिंह, ईसर नायक, हंसराज, अनीता रानी, सोनू जग्गा , यूधिषठर जग्गू,  सरपंच यूनियन के अध्यक्ष अजायब सिंह वडिंग, सुखदेव सिंह बराड़, जीवनजीत सिंह, डा. इन्द्र वर्मा गिरधारी लाल गर्ग, रत्नेश गर्ग, मनीष गोयल, सुरेंद्र नारंग, कच्ची आढत के अध्यक्ष प्रवेश छोड़ा, नरेश बजाज   सहित काफी संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

श्रीकरणपुर मे करोड़ों के विकास कार्यों का विधायक गुरमीत सिंह कुनर ने किया लोकार्पण

श्रीकरणपुर: पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक गुरमीत सिंह कुनर रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर रहे इस दौरान विधायक कुनर ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया वही राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण भी करवाई गई जानकारी अनुसार आज विधायक गुरमीत सिंह कुनर सबसे पहले नगरपालिका भवन पहुंचे जहाँ मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे शिरकत की तहसीलदार अजीत गोदारा ने सभी पार्षदों को शपथ दिलवाई इसके बाद विधायक कुनर द्वारा रेलवे स्टेशन के नजदीक व बस स्टैंड पर स्थित पूर्णतः वातानुकूलित सभी सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण किया व व्यवस्थाए जाँची इस दौरान विधायक गुरमीत सिंह कुनर द्वारा इन कार्यों की सराहना की गई।

इसके बाद विधायक कुनर ने बस स्टैंड स्थित नगरपालिका द्वारा संचालित इंदिरा रसोई का निरिक्षण किया व संतोष व्यक्त किया इस दौरान तहसीलदार अजीत गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश कुमार बंसल, उपाध्यक्ष अशोक गरुड़ा, विधायक निजी सहायक सुभाष बिश्नोई,ईओ राजेश गोठवाल, जेईएन पवन बुड़ाकिया, सभी पार्षदगण, व्यापार मंडल के पूर्व चेयरमेन दुलीचंद मित्तल, नरेश मित्तल, डिसीसी सदस्य प्रवीण दायमा, प्रदीप सुमन, दीपक अग्रवाल,नगरपालिका के ठेकेदार काला आहुजा,सुनील सोनी, ओम प्रकाश सैन, राजन बवेजा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *