टांटिया यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
टांटिया यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर ।
टांटिया यूनिवर्सिटी में रविवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना ने कोरोना की वजह से बने हालात का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सकों सहित अनेक जनों ने उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। देश के विकास के लिए समर्पित भाव से जुटने का आह्वान भी उन्होंने किया। डायरेक्टर डॉ. प्रवीण शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा ने भी विचार रखे। इवेंट मैनेजर डॉ. आर. के. विश्वास एवं एनसीसी के प्रभारी योगाचार्य संदीप कुमार भांभू ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद शर्मा, असिसटेंट रजिस्ट्रार राकेश वर्मा और यूनिवर्सिटी के स्टाफ की कार्यक्रम में सहभागिता रही।