श्रीगंगानगर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता चांडक ने किया मनफूलसिंहवाला में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास।

श्रीगंगानगर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता चांडक ने किया मनफूलसिंहवाला में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास।

जून 14 2021 / गंगानगर ज्योति

लाधूवाला निकटवर्ती ग्राम पंचायत चक  मनफूलसिंहवाला में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया गया । पहली सड़क ग्राम पंचायत के अंतर्गत  आने वाली 19 एलएनपी में शिव प्रकाश (धोलू) के घर से साहब राम के घर तक किया गया व दूसरी  मनफूलसिंहवाला में ठाकुर जी के मंदिर से रखा राम सहारण के घर तक इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर गंगानगर से आए हुए पार्षद ओमी मित्तल ,पूर्व सरपंच सुभाष सहारण , सरपंच प्रतिनिध  अंतराम बावरी ,उप सरपंच राम सिंह खोखर , खेम सिंह ,राकेश नेहरा ,संजू ढूढाडा, जसराम गेदर ,सतपाल भाटी,  जगमीत सिंह ,विरेंद्र बांठ आदि उपस्थित रहे।  19 एलएनपी के ग्रामीणों ने अशोक चांडक से  पेयजल की समस्या के बारे में अवगत करवाया ।उन्होंने मौके पर  पीएचडी के अधिकारियों को यहां पानी पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए । मनफूलसिंहवाला श्मशान घाट से बांठो की ढाणी की तरफ जाने वाली सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों  से मौके पर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *