ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें, हेलमेट जरूर पहनेंः आईपीएस रमेश

 

ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें, हेलमेट जरूर पहनेंः आईपीएस रमेश
टांटिया नशामुक्ति केंद्र का जागरुकता अभियान, पोस्टर विमोचित
श्रीगंगानगर। प्रशिक्षु आईपीएस रमेश ने कहा कि ट्रेफिक नियमों का पालन करके ही हम दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए, ड्रिंक एंड ड्राइव से बचना चाहिए, हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
वे शनिवार को टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पोस्टर विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, इसे बचाने के लिए ट्रेफिक के प्रति जागरुकता अत्यंत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एमएल अरोड़ा ने नशे को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि इससे दूर रहना चाहिए। वाहन चलाते समय नियमों की पालना करनी चाहिए।
अतिथियों ने पोस्टर ‘सुरक्षा है हेलमेट, बोझ नहीं’ और ‘डॉन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ का विमोचन किया। नशामुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. विकास सचदेवा ने अतिथियों का स्वागत किया।
नशामुक्ति केंद्र में उपचार पा रहे युवकों ने योग प्रदर्शन करते हुए पिरामिड का निर्माण किया। नशामुक्त हुए एक युवक ने अपनी आपबीती बताई कि किस तरह उसके बर्बाद होते जीवन को वापस संवारने मंे नशामुक्ति केंद्र की भूमिका रही। अब वह लोगों का नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है।
नशामुक्त हो रहे युवकों के बनाए फ्लॉवर पॉट अतिथियों को भेंट किए गए। इस मौके पर प्रभारी डॉ. मनीष बाघला, होम्योपैथी कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. पीके चक्रवर्ती, केंद्र के काउंसलर विकास रांगेरा, राकेशकुमार एवं नितेश वर्मा भी मौजूद थे। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजकुमार जैन ने किया।
अतिथियों ने जन सेवा हॉस्पिटल का अवलोकन किया। यहां मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच.एस. बिन्द्रा व नर्सिंग सुपरिटेंडेंट वेदप्रकाश चौधरी ने उनका स्वागत किया। आईपीएस रमेश व एसई अरोड़ा ने नशामुक्ति केंद्र भी देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *