जन सेवा हॉस्पिटल विद्युतकर्मियों के उपचार के लिए भी अधिकृत

 

जन सेवा हॉस्पिटल विद्युतकर्मियों के उपचार के लिए भी अधिकृत

8 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) राज्य के विद्युतकर्मियों के उपचार के लिए भी अधिकृत हो गया है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने इस आशय का एक आदेश जारी कर हॉस्पिटल को आरयूवीएन, आरवीपीएन, आरवीयूएनएल, जेवीवीएनएल, एवीवीएनल तथा जेडीवीवीएनएल के कार्मिकों एवं पेंशनर्स के इलाज के लिए सीजीएचएस के रेट्स पर अधिकृत किया है।

जन सेवा हॉस्पिटल के टीपीए एंड इंश्योरेंस मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सरकारी कार्मिकों को उपचार की राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) भी हॉस्पिटल में प्रारम्भ हो चुकी है। ईएसआईसी अंशधारक भी  लाभान्वित हो रहे हैं। हॉस्पिटल पूर्व में ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं, पेंशनर्स, प्रमुख बीमा कम्पनियों के बीमा प्रकरणों के लिए अधिकृत है और बड़ी संख्या में पात्र लोग लाभ उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *