जन सेवा हॉस्पिटल में पेंशनर्स व कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस की सुविधा
जन सेवा हॉस्पिटल में पेंशनर्स व कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस की सुविधा
सेमिनार में प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
11 सितम्बर 2021 श्रीगंगानगर।
अक्टूबर से राज्य के पेंशनर्स व कर्मचारियों को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस)के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा प्रारम्भ हो जाएगी, अभी जुलाई से केवल इनडोर ट्रीटमेंट कैशलेस शुरू है । इसके साथ ही पेंशनर्स की मेडिकल डायरी से दवा की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। पेंशनर समाज के प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष किशन शर्मा ने शनिवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित डॉ एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जनसेवा हॉस्पिटल) में रखी गई सेमिनार में पेंशनर्स को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स आरजीएचएस में आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन करवा ले ताकि आगे इलाज में कोई दिक्कत न हो ।
जनसेवा हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में पेंशनर्स व कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस हेल्पडेस्क स्थापित की जा रही है। प्रमुख सरकारी योजनाओं एवं बीमा कम्पनियों आदि से इलाज के लिए अधिकृत है। सभी के लिए अत्याधुनिक विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध है।
सेमिनार को पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष इंजी. सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ सदस्य व सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल, जे. पी. शर्मा ने भी सम्बोधित किया। सेमिनार के बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुलडिय़ा एवं स्टाफ ने हॉस्पिटल का अवलोकन करवाया और सभी व्यवस्थाओं से रूबरू करवाया ।
सेमिनार में भाग लेने वालों में चिकित्सा समिति के संयोजक कुलदीपसिंह केपी, जिलामंत्री नरेंद्र कौशिक, मनोहरलाल शर्मा, सुभाष तिवाड़ी, गुलजार सिंह, सुरेन्द्र खत्री, चंद्रपाल सक्सेना, राधाकिशन चलाना, इंद्राज भाकर, श्यामसुन्दर शर्मा, गुरबचन सिंह, भोमाराम गोदारा, जसपाल सिंह जस्सल, ओमप्रकाश भोल्यान, सतीश कालड़ा, ओमप्रकाश सग्गड़, धुरेन्द्र सक्सेना, महेंद्र सिंह, ताराचंद सेवटा, मोहर सिंह आदि शामिल थे।