बेटी के जन्मदिन पर दिया जाएगा देसी घी जन सेवा हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर हुई शुरूआत
बेटी के जन्मदिन पर दिया जाएगा देसी घी
जन सेवा हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर हुई शुरूआत
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के स्थापना दिवस एवं मदर्स डे के उपलक्ष्य में बेटी जन्म पर माता को देसी घी प्रदान करना शुरू किया गया है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, अब हॉस्पिटल प्रबंधन ने बेटी जन्म पर अपनी तरफ से देसी घी देना शुरू किया है।
अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले जन सेवा हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का परामर्श शुल्क केवल 10 रुपए है। वार्ड में भर्ती मरीजों का रोज का चार्ज सिर्फ 20 रुपए है, उन्हें खाना नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। जांचें भी हॉस्पिटल में रियायती दर पर की जाती है।