जन सेवा हॉस्पिटल रेलवेकर्मियों के लिए इलाज के लिए भी अधिकृत
जन सेवा हॉस्पिटल रेलवेकर्मियों के लिए इलाज के लिए भी अधिकृत
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) को उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल से जुड़े कार्मिकों, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि सीजीएचएस मापदण्डों पर ओपीडी एवं आईपीडी नियमानुसार नि:शुल्क रहेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टीपीए एंड इंश्योरेंस मैनजर गुरप्रीत सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।
जन सेवा हॉस्पिटल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस, ईएसआईसी के अलावा रीको, विद्युत निगम के कार्मिकों के लिए पहले ही अधिकृत है। सरकारी योजनाओं में सफल उपचार के सर्वोत्तम केंद्र के रूप में हॉस्पिटल ने विशिष्ट पहचान बनाई है।
जन सेवा हॉस्पिटल अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला है। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, अनुभवी नर्सिंग ऑफिसर्स की टीम उपलब्ध है। एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांचों की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।