श्रीगंगानगर के दो परिवारों ने जयपुर में स्थापित किया चांदी जवेलरी का संस्थान


श्रीगंगानगर के दो परिवारों ने जयपुर में स्थापित किया चांदी जवेलरी का संस्थान
ऑनलाइन सिल्वर जवेलरी का होगा कारोबार

श्रीगंगानगर/जयपुर। गत दिनों रक्षाबंधन पर जयपुर में चांदी जूलरी के नए संस्थान ट्रीवा आइकोनिक जवेलरी (इंडिया) का शुभारंभ हुआ। ऑनलाइन कारोबार से जुड़े नवस्थापित उक्त संस्थान को श्रीगंगानगर के दो प्रमुख परिवारों ने अपने 3 अन्य सांझेदारों के साथ मिलकर शुरू किया है। यहां दयानंद मार्ग स्थित पुराने संस्थान गणपति मंगला  ज्वैलर्स वाले संजय अग्रवाल और पंजाब बैंक से सेवानिवृत्त प्रेम गर्ग की पुत्री नेहा त्यागी ने जयपुर में शुभारंभ अवसर पर संस्थान के बारे में जानकारी दी।

उक्त दोनों के अलावा इस नए संस्थान में प्रियंका शर्मा जो मॉडर्न फ़ैशन पर पैनी नजऱ रखती हैं और मार्केटिंग की जटिलताएँ बखूबी समझती हैं, ममता सोनी जो स्वर्णकार परिवार से होने के नाते क्लासिकल ज्वेलरी पर गहरी पकड़ रखी हैं और दीपांशु बंसल जो आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं और ऐकडेमिक शिक्षा के साथ साथ तकनीक और आज के समय की ज़रूरत पर एक अपना स्वतंत्र दृष्टिकोण रखते हैं।

रक्षाबंधन के दिन चाँदी जूलरी के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने के उद्देश्य के साथ ट्रीवा आइकोनिक जूलरी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ब्रांड नाम के साथ कदम रखा। कंपनी का विधिवत उद्घाटन समारोह सोडाला स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशी भूषण गांधी थे।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल ने कंपनी की स्थापना की यात्रा से उपस्थित सभी को अवगत करवाया। कंपनी के 4 अन्य निदेशकों ने अपना अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया और लोगों को बेहतरीन गुणवत्ता और सेवाएँ देने का भरोसा दिलाया। उपस्थित लोगों ने कंपनी के उत्पादों की सराहना की और कंपनी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *