श्रीकरणपुर विधानसभा में 4.80 करोड़ रुपए से होगा 37 किलोमीटर सड़कों का निर्माण सुदृढ़ीकरण, कहां-कहां बनेगी सड़के देखें पूरे विवरण के साथ

श्रीगंगानगर: श्रीकरणपुर विधानसभा में 4.80 करोड़ रुपए से होगा 37 किलोमीटर सड़कों का निर्माण सुदृढ़ीकरण,
कहां-कहां बनेगी सड़के देखें पूरे विवरण के साथ

जून 14,2021 / गंगानगर ज्योति

श्रीकरणपुर विधायक  गुरमीत कुनर के प्रयासों से 4 करोड़ 80 लाख रुपए से 37 किलोमीटर सड़कों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल गई है श्रीकरणपुर विधानसभा में सड़कों का रीकारपेट सुदृढ़ीकरण किया जाएगा विधायक गुरमीत कुनर ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से जो भी मांगा है वह मिला है बची हुई सड़कों का निर्माण भी जल्दी करवाया जाएगा वही कांग्रेस नेता रूबी कुनर ने कहा कि श्रीकरणपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी जो भी वादे किए गए हैं वह सारे पूरे किए जाएंगे और जहां जहां सड़कों की पानी की बिजली की समस्याएं आ रहे हैं उन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा श्रीकरणपुर विधानसभा में विकास ही एकमात्र लक्ष्य है

विधायक गुरमीत कुनर के निजी सहायक सुभाष मांझू के अनुसार,श्रीकरणपुर विधानसभा में यहाँ बनेंगी सड़के

1. लिंक सड़क 42 RB,
2. गजसिंहपुर करणपुर रोड़ से मोटासर खूनी तक,
3. संपर्क सड़क 4 EE ढाणी,
4. संपर्क सड़क 4 BB से 3 BB,
5. लाला माइनर से 63 LNP
6. संपर्क सड़क पदमपुर रायसिंहनगर सड़क से 1 जेजे
7. संपर्क सड़क 5 केके से सुलेमान की हेड
8. संपर्क सड़क से गांव दलपतसिंहपूरा
9. संपर्क सड़क अरायण से 29 एफ
10.मिसिंग लिंक राजमार्ग 03 से 43 आरबी
11. संपर्क सड़क 53 आरबी से तामकोट
12. पदमपुर सीसी हेड कैंचियां सड़क से हुनतपुरा
13. हनुमानगढ़ रोड़ से केंचिया से बिंझबायला
14. लिंक रोड़ 19 बीबी से सांवतसर
15. करणपुर गजसिंहपुर रोड़ से मुकन 61 एफ 63 एफ लिंक रोड़
16. 20 पीएस रिड़मलसर संपर्क सड़क

इसके अलावा जैतसर रोड़,गजसिंहपुर रोड़, रायसिंहनगर रोड़ का निर्माण भी जल्द ही शुरू हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *