सभापति ने सुखाडिया सर्किल रोड के गड्ढों पर करवाया सीसी पेच वर्क
सभापति ने सुखाडिया सर्किल रोड के गड्ढों पर करवाया सीसी पेच वर्कवा
हन चालकों की परेशानी हुई खत्म
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने वाहन चालकों और राहगीरों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सुखाड़िया सर्किल पर मीरा चौक मोड़ पर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से पर सीसी पैच वर्क करवा कर राहत प्रदान की।

सुखाड़िया सर्किल से मीरा चौक तक आवागमन की यह प्रमुख सड़क गत दिनों हुई बारिश के कारण दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क के इस मोड़ पर दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो जाने के कारण नागरिकों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सभापति ने बताया कि सुखाड़िया सर्किल से मीरा चौक के इस मोड़ पर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से में 15 मीटर तक सीसी निर्माण करवाया गया है। इसी प्रकार सड़क के दूसरी तरफ के हिस्से पर इतना ही लंबा चौड़ा सीसी निर्माण करवाया जाएगा। सभापति के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा करवाए गए इस सीसी पैच वर्क से वाहन चालकों और राहगीरों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।