नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक तथा युवा नेता एवं समाजसेवी राघव चांडक ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चक मनफूलसिंहवाला में ग्रामवासियों की समस्याये सुनी
नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक तथा युवा नेता एवं समाजसेवी राघव चांडक ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चक मनफूलसिंहवाला में ग्रामवासियों की समस्याये सुनी। ग्रामवासियों ने सभापति के ध्यान में लाया कि चक मनफूलसिंहवाला से 20 एलएनपी तक पेयजल पाईपलाईन स्वीकृत हुई है जिसका कार्य रोक दिया गया है। मौके पर ही उन्होने ने विभाग के सहायक अभियंता से वार्ता कर कहा कि रूका हुआ कार्य शुरू करवाया जावें ताकि ग्रामावासियों को पेयजल उपलब्ध हो सकें। उन्होने यह भी घोषणा की कि इतनी भंयकर गर्मी में मेरी माताएं बहने नरेगा श्रमिक चाहे महिला हो या पुरूष उन्हे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नही हो पाता है। चांडक परिवार ने यह निर्णय लिया है कि नरेगा के सभी श्रमिको को चांडक परिवार की तरफ से 5 लीटर पानी का केम्पर दिया जावेंगा। इसके अलावा चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों नें आत्मीयता से सभापति करूणा चांडक एवं राघव चांडक का फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया। युवा नेता एंव समाजसेवी राघव चांडक ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले चुनावों में चांडक परिवार को राजनीतिक ताकत दी तो हमारा ध्येय है कि हम 21 ग्राम पंचायत मुख्यालयो ंपर अग्रेंजी माध्यम स्कूल व खिलाडियों को खेल के मैदान उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगेे। राघव चांडक ने भी मंच पर विराजमान बुजुर्ग ग्रामवासियों का अपने हाथों से माला पहनाकर उनके चरण स्पर्श कर उनका आर्शीवाद लिया। इस मौके पर पंचायत समिति डायरेक्टर सुभाष सहारण, सरपंच प्रतिनिधी अन्तराम, पूर्व सरपंच कृष्णा सहारण, रखाराम सहारण, दौलतराम सहारण, राजाराम तरड, गुरवीन बांठ, विरेन्द्र सिंह बांठ, अंग्रेज सिंह बांठ जगमीत सिंह, नौपाराम, भूराराम, भागाराम भगत, विमला सहारण, मेजर सिंह, कुलदीप सिंह पूर्व सरंपंच, मेजर सिंह, शेरा राम, राकेश नेहरा हेतराम बलिहारा, जीतराम नायक, डॉ रामस्वरूप , डॉ सुभाष सुथार, साहब राम नायक, मुखराम भाट, बादू देवी, भागवंती देवी, इन्द्रा देवी, सुनीता सुथार, संतोष सुथार, छिन्द्र कौर, गोमती देवी सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।