बरसात के मौसम को देखते हुए नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने आज ऑंचल हास्पीटल के सामने बनायें गये वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का निरीक्षण किया।
बरसात के मौसम को देखते हुए नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने आज ऑंचल हास्पीटल के सामने बनायें गये वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य में कुछ खामियां पाई गई मौके पर ही कनिष्ठ अभियंता तथा सम्बंधित ठेकेदार को बुलाकर कार्य सुचारू करने के लिए कहा ।
सभापति श्रीमती चांडक ने बताया कि 27 लाख रूपये कि लागत से शहर में कुल 10 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाने है। 5 का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 5 का निर्माण होना बाकी है। इस मौके पर पार्षद ओमी मित्तल भी मौजूद रहे।