स्थानीय वार्ड नं 06 मंे नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने कृष्णा निकुंज कॉलोनी में कामरेड जुम्मा खां नाम के पार्क का शिलान्यास किया

स्थानीय वार्ड नं 06 मंे नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने कृष्णा निकुंज कॉलोनी में कामरेड जुम्मा खां नाम के पार्क का शिलान्यास किया। सभापति ने कॉलोनी निवासीयों को आश्वस्त किया कि इस पार्क में झूले, ओपन जिम, लाईट व्यवस्था आदि कार्य नगरपरिषद द्वारा पूर्ण करवाये जायेंगें। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नं 06 पार्षद आशा सुभाष खटिक द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अशोक चांडक भी मौजूद रहे।
सभापति करूणा अशोक चांडक ने अपने सम्बंोधन में कहा कि बडे ही हर्ष का विषय है कि आपके वार्ड में पार्क का शिलान्यास होने जा रहा है यह बहुत अच्छा हो रहा है कि आपके आस पास कॉलोनी में भी पार्क नही है आजकल स्वास्थ्य के लिये घुमना व एक्सरसाईज करना अति आवश्यक है। पार्क में शुद्व वातावरण आपको नई ताजगी देगा। सभापति ने कहा कि जल्द ही आपकी कॉलोनी में पार्क नगरपरिषद द्वारा तैयार करवा दिया जायेगा पार्क को स्वच्छ रखना आप सभी का कर्तव्य है। आपके आस पास के 4 वार्डो में कोई पार्क नही है, एसे में आस पास के नागरिको को भी पार्क का भरपूर लाभ मिलेगां।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि शहर के हालात चिन्ताजनक है। शहर का युवा चिट्टा नामक नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे है। नशे के कारण ही युवा पीढी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रही है। हमें अपने-2 बच्चो पर भी निगरानी रखनी चाहियें ताकि ये गलत संगति में पडकर अपना भविष्य खराब न करें। आपके वार्ड की दिल दहला देने वाली घटना खाली प्लाट में अलसुबह एक व्यक्ति का शव जलता हुआ मिला इस तरह अकेले पुरानी आबादी में विगत तीन दिनों से अपराधिक गतिविधिया घटित हो रही है शहर में भय का माहोल है। पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है इसे लेकर शहरवासी चितिंत है।
पार्षद आशा सुभाष खटिक ने पार्क के लिये आवश्यक बजट स्वीकृत करने की मांग रखी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधी सुभाष खटिक पार्षद फहीम हसन, पार्षद ओमी मित्तल, श्रमिक नेता महेन्द्र बागडी पार्षद जगदीश घोडेला, पार्षद विजेन्द्र स्वामी, पवन माटा, सुरज जोहर, रविन्द्र सिंह, कालू राम वर्मा, नबी हसन, हरजीत वालिया, इन्द्राज जोशी, सतपाल चावला, गीता देवी, पिंक्की वधवा सहित बडी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *