सभापति करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 39 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर तुलसी के लगभग 150 पौधे घर घर जाकर वितरित किए तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

सभापति करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 39 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर तुलसी के लगभग 150 पौधे घर घर जाकर वितरित किए तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
सभापति महोदया ने कहा कि तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है तथा यह हर प्रकार से पवित्र है जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिंदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है
सभापति महोदया ने कहा कि तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है तथा यह हर प्रकार से पवित्र है जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिंदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है

इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना जाता है

श्रीमती करुणा चाण्डक व उनकी संपूर्ण टीम ने वार्ड नंबर 39 में तुलसी के पौधों का घर-घर वितरण किया।