प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को मिले महंगाई राहत कैंप का लाभ : करुणा अशोक चांडक।
प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को मिले महंगाई राहत कैंप का लाभ : करुणा अशोक चांडक।
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने नागरिकों से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 24 अप्रैल को आरंभ किए जा रहे महंगाई राहत कैंप में अपना आवेदन कर 10 योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री गहलोत की संवेदनशीलता है कि उन्होंने बढ़ती महंगाई से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए यह कैंप आरंभ किए हैं। इस कैंप में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना के तहत प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली, मात्र ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रतिमाह निशुल्क राशन किट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन के तहत प्रतिमाह ₹1000, शहरी इंदिरा गांधी रोजगार योजना के तहत 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन कैंपों में मात्र एक क्लिक से हम 10 योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसके लिए हमें कहीं भी इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। हमें केवल अपना जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन की कॉपी तथा शहरी रोजगार योजना से जुड़ने के लिए अपना जॉब कार्ड लेकर कैंप में आना है। इसका लाभ भी हमें अपने जन आधार कार्ड के माध्यम से इस शिविर में प्राप्त होगा। केवल हमें शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है।
श्रीमती चांडक ने समस्त पार्षदों, समाजसेवियों और विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री ने तो यह अनुकरणीय योजना हम तक पहुंचा दी है, अब यह हमारा दायित्व है कि हम प्रत्येक जरूरतमंद परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना को आमजन तक पहुंचाएं। मेरा आप सब से आग्रह है कि अपने अपने क्षेत्र में आसपास रहने वाले परिवारों में से किसी एक सदस्य को शिविर में लाकर उन्हें इन योजनाओ से लाभान्वित करें। ताकि महंगाई के दौर में प्रत्येक परिवार को राहत नसीब हो। गंगानगर शहर में 12 स्थानों पर आज एक साथ यह शिविर आरंभ हो रहे हैं जोकि 30 जून तक निरंतर जारी रहेंगे।