प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे जन कल्याणकारी योजना का लाभ- करुणा अशोक चांडक।
प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे जन कल्याणकारी योजना का लाभ- करुणा अशोक चांडक।
सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया राहत कैंप का अवलोकन
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा चांडक तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर आमजन से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
कांग्रेस नेता चांडक एवं सभापति श्रीमती करुणा चांडक ने आज चक 2- ई (छोटी), शहर के वार्ड नंबर 6,7 व 8 के लिए वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कैंप में मौजूद नागरिकों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें और अपने आसपास, गली मोहल्लों के नागरिकों को भी इन कैंप में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें। श्री चांडक ने कैंप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि यह एक सेवा कार्य है। इसलिए प्रत्येक कर्मचारी को संवेदनशील होकर शिविर में आने वाले नागरिकों विशेषकर महिलाओं को परेशानी से बचाए रखते हुए निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनका पंजीकरण कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें।